surya rashi parivartan
ग्रह गोचर राशिफल

इन राशि वालों की किस्मत चमकाएंगे सूर्यदेव, होगा धन लाभ surya rashi parivartan

surya rashi parivartan : ज्योतिष शास्त्र में सूर्य (surya rashi parivartan) को ग्रहों में राजा माना गया है। किसी भी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य विशेष महत्व रखता है। कुंडली में जब सूर्य शुभ स्थिति में रहता है तो इंसान की किस्मत चमकते देर नहीं लगती है। वहीं जब कुंडली का सूर्य कमजोर हो तो जातक को नौकर-रोजगार और सेहत से संबंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सूर्य, आगामी 13 फरवरी को राशि परिवर्तन करने वाले हैं। जिसके 5 राशियों के जातकों को विशेष लाभ मिलेगा। आइए जानते हैं सूर्य के इस गोचर किन राशियों की किस्मत बदलने वाली है।

surya rashi parivartan

surya rashi parivartan
surya rashi parivartan

4 फरवरी से शुरु होंगे इन लोगों के अच्छे दिन, सोने सा चमकेगा भाग्य 

आज से घर ले आएं इनमें से कोई एक चीज, नहीं होगी पैसों की कमी 

मेष
सूर्य के गोचर से इस राशि के लोगों को शुभ परिणाम मिलेगा। गोचर की अवधि में शत्रुओं से छुटकारा मिलेगा। नौकरी या बिजनेस में कार्यस्थल पर सम्मान प्राप्त होगा। धन से जुड़ी समस्या का समाधान होगा। शादीशुदा जिंदगी खुशहाल रहेगी।

मिथुन
गोचर के दौरान शुभ समाचार मिलेगा। पारिवारिक सदस्यों से आपसी संबंध मधुर होंगे। नौकरी की तलाश करने वालों की मेहनत सफल होगी। गोचर की अवधि में आत्मविश्वास बढ़ेगा। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी।

बृहस्पति होने वाले हैं अस्त, इन राशियों की बढ़ेंगी मुश्किलें Guru Ast

कर्क
सूर्य का गोचर कर्क राशि के लोगों के लिए शुभ साबित होगा। पैसों की किल्लत से निजात मिलेगी। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आर्थिक निवेश से लाभ हो सकता है। इसके अलावा यह गोचर लेनदेन से अच्छा रहेगा।

चीनी के टोटके से तुरंत बनेंगे बिगड़े काम, पितृ और शनि दोष से मिलेगी मुक्ति 

सिंह
सूर्य इस राशि में उच्च के होते हैं। ऐसे में सूर्य का यह गोचर सिंह राशि वालों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगा। कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान और आर्थिक लाभ प्राप्त होगा। बिजनेस करने वालों का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। इसके अलावा धन लाभ के अन्य अवसर भी मिलेंगे।

इस मंदिर में होती है मामा शकूनि की पूजा, पूरी होती है मनोकामना spiritual

वृश्चिक
सूर्य के गोचर से नौकरी में परिवर्तन का शुभ योग है। बिजनेस में आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। साथ ही नई नौकरी का सौगात भी मिल सकता है। जीवनसाथी के साथ आपसी संबंध मधुर होंगे।

surya rashi parivartan
surya rashi parivartan

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in