kundali 1 ganeshavoice.in कुंडली में भी लगता है सूर्य ग्रहण, कराता है बड़े नुकसान surya grahan in kundali
ज्योतिष जानकारी नवग्रह राशिफल

कुंडली में भी लगता है सूर्य ग्रहण, कराता है बड़े नुकसान surya grahan in kundali

surya grahan in kundali : सूर्य ग्रहण केवल आकाश मंडल में ही नहीं लगता है, बल्कि यह लोगों की कुंडली में भी लगता है। किसी भी जातक की कुंडली में सूर्य ग्रहण लगना बहुत अशुभ होता है। यह जातक की जिंदगी के कई पहलुओं पर बुरा असर डालता है और उसकी तरक्‍की में बाधा बनता है। इतना ही नहीं कुंडली में सूर्य की कमजोर स्थिति या सूर्य पर ग्रहण लगना की मानसिक और शारीरिक सेहत पर भी बुरा असर डालता है।

kundali 1 ganeshavoice.in कुंडली में भी लगता है सूर्य ग्रहण, कराता है बड़े नुकसान surya grahan in kundali

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

कुंडली में सूर्य ग्रहण
यदि राहु का बुरा असर सूर्य पर पड़े तो उससे कुंडली में सूर्य ग्रहण बनता है। जैसे सूर्य के साथ राहु का होना या राहु का लग्न में बैठना सूर्य ग्रहण का कारण बनता है। राहु का इस तरह सूर्य को पीड़ित करना पितृ दोष भी लगाता है। सूर्य ग्रहण कुंडली के जिस भी भाव में बनता है, उससे संबंधित क्षेत्र में व्‍यक्ति को ढेरों मुसीबतें झेलनी पड़ती हैं। लिहाजा इसका समय रहते उपाय कर लेना ही बेहतर है।

बचकर रहें ये लोग, ग्रहण के बीच बनेगा सूर्य-केतु का खतरनाक योग 

होते हैं ये नुकसान
– कुंडली में सूर्यग्रहण हो तो व्यक्ति के जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव आते हैं। उसके जीवन में कभी स्थिरता नहीं रहती है।
– सूर्य ग्रहण जातक की हड्डियों को कमजोर करके उसे कई तरह की समस्‍याएं देता है।
– सफलता और सम्‍मान नहीं मिलता। उलटे जिंदगी में मान हानि या दंड भुगतना पड़ सकता है।
– व्‍यक्ति में आत्‍मविश्‍वास नहीं रहता है। घर में पिता और महिलाओं के साथ विवाद चलते रहते हैं।
– शादी में देरी होती है और संतान के कारण दुख उठाने पड़ते हैं।
– ऐसे जातक के मुंह में हमेशा थूक बना रहता है। वह किसी गंभीर बीमारी का शिकार हो सकता है।

सेनापति मंगल बदल रहे हैं राशि, जानिए किन लोगों को होगा फायदा

सूर्य ग्रहण के बुरे असर को दूर करने के उपाय
– कुंडली में सूर्य से संबंधित कोई भी दोष या सूर्य ग्रहण हो तो जातक को गेहूं, गुड़ और तांबे का दान करना चाहिए।
– अपने सिर पर 6 नारियल वार कर पानी में बहा देने से तुरंत लाभ मिलता है।
– हनुमान चालीसा का पाठ करने से भी लाभ मिलता है। याद रखें कि हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले लोगों को नॉनवेज-शराब से दूर रहना चाहिए।
– ऐसे लोग जिनकी आंखों की रोशनी चली गई हो उनके लिए दान, मदद आदि करें।
– पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in