Surahi Ke Fayde: आज कल घर में से मिट्टी के बर्तनों (Surahi Ke Fayde) की जगह फैंसी जग ने ले ली हैं। बहुत कम घर ही (Surahi Ke Fayde) ऐसे होंगे जहां मिट्टी के घड़े या सुराही मिल जाएगी, लेकिन घर में मिट्टी का घड़ा रखने से न केवल व्यक्ति का स्वास्थ्य सही रहता है। बल्कि वास्तु के हिसाब से भी घर में मिट्टी का घड़ा रखना फायदेमंद होता है। कहते हैं कि जिस घर में मिट्टी का घड़ा होता है वहां मां लक्ष्मी का वास होता है।
Surahi Ke Fayde
वास्तु जानकारों का कहना है कि घर में मिट्टी के घड़े में पानी भरकर रखने से कुंडली में मंगल, बुध, चंद्र और शनि ग्रह तो मजबूत होते ही हैं। साथ ही, मां लक्ष्मी की कृपा से व्यक्ति धन-धान्य से भरपूर रहता है। आइए जानते हैं घर में मिट्टी की सुराही या घड़ा किस दिशा में रखना शुभ होता है।
जन्म तारीख से जानें कौन हो सकता है आपका परफेक्ट लाइफ पार्टनर? Ank Jyotish
जया किशोरी ने बताया मेहनत का सही अर्थ Jaya Kishori
घर में सुराही रखने के सही नियम
– वास्तु शास्त्र के अनुसार बाजार से नई सुराही लाने पर उसे साफ करके उसमें पानी भर कर रख लें। इस सुराही का पानी सबसे पहले किसी कन्या को पिलाएं। ऐसा करने से घर में बरकत होती है।
– मिट्टी की सुराही को वास्तु के अनुसार घर की उत्तर दिशा में रखना उत्तम होता है। ऐसा करने से घर में मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। घर की उत्तर दिशा देवताओं की दिशा होता है। इसलिए इस दिशा में पानी से भरी सुराही रखने से देवी-देवता प्रसन्न होते हैं और घर पर कृपा बरसाते हैं।
– घर में मिट्टी का घड़ा रखने और उसका पानी पीने से मंगल, बुध, चंद्र और शनि ग्रह मजबूत होते हैं।
अचला एकादशी व्रत 26 मई को , महत्व, शुभ मुहूर्त Achala Ekadashi 2022
1 रुपये के ये आसान उपाय करते ही बरसेगा पैसा Astro Remedies
– अगर किसी जातक की कुंडली में शनि ग्रह कमजोर है, तो उसे मजबूत करने के लिए मिट्टी की सुराही में पानी भरकर पीपल के पेड़ के नीचे रख दें। ऐसा करने से जीवन में सभी समस्याओं से मुक्ति मिल जाएगी।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।