Stomach pain : अगर आपको अकसर पेट में दर्द (Stomach pain) उल्टी और थकान की शिकायत बनी रहती है तो यह लिवर (Liver) के बढ़ने का संकेत होता है। इस स्थिति में लिवर धीरे -धीरे खराब होने लगता है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह बीमारी एक साइलेंट किलर है। जिसका समय पर इलाज़ कराना बहुत जरूरी है।
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
सर गंगाराम अस्पताल के लिवर एवं गेस्ट्रो विभाग के चेयरमैन डॉक्टर अनिल अरोड़ा बताते हैं कि जब भी लिवर में कुछ समस्या होती है तो वह खुद के बचाव के लिए स्कार टिशू बनाने लगता है,लेकिन कई बार यह टिशू अधिक मात्रा में बन जाते हैं और सख्त टिशू स्वस्थ टिशू की जगह लेने लगते हैं। इससे लिवर को ही नुकसान पहुंचाने लगता हैं और यह सब परेशानी होती हैं। डॉक्टर अनिल अरोड़ा ने बताया कि लिवर के बढ़ने के कई कारण होते हैं। यह समस्या अकसर लिवर सिरोसिस या फैटी लिवर के कारण होती है। कई मामलों में पित्त की थैली में रूकावट की वजह से भी यह परेशानी हो सकती है। लिवर बढ़ने की आशंका उन लोगों में अधिक होती है। जो शराब का सेवन करते हैं, मोटापे से परेशान हैं और जिनको कभी हेपेटाइटिस का संक्रमण हुआ है।
बिना दवाई के आँखों की रोशनी बढ़ाने के लिए करें एक्सरसाइज
धीरे-धीरे पता चलते हैं लक्षण
डॉक्टर ने बताया कि लिवर की खराबी के लक्षण धीरे-धीरे पता चलते हैं। इसलिए ही इसकी बीमारी को सांइलेंट किलर कहा जाता है। कई मामलों में तो लिवर के पूरी तरह खराब होने के बाद इन परेशानी का पता चलता है। ऐसे में कई बार लिवर फेल होने का खतरा रहता है। जिससे ट्रांसप्लांट कराने तक की नौबत आ सकती है। इसलिए यह जरूरी है कि अगर किसी को पेट में दर्द की समस्या है तो वह अपना लिवर फंक्शन टेस्ट ( LFT) या सीरोलॉजी टेस्ट कराएं. अगर इनमें लिवर बढ़ा हुआ आया है तो तुरंत डॉक्टरों से सलाह लें।
सर्दियों में जोड़ों में दर्द और अकड़न से बचने के 5 कारगर उपाय
ऐसे करें बचाव
डॉक्टर अनिल अरोड़ा का कहना है कि लिवर से संबंधित किसी भी समस्या से बचने के लिए सबसे जरूरी है कि लोग अपने खानपान का ध्यान रखें। खाने में चीनी, नमक और मैदा का कम से कम उपोग करें। जो लोग शराब का सेवन करते हैं। वह शराब को छोड़ दें। अपनी डाइट में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन और विटामिन लें। साथ ही रोजाना कम से कम आधा घंटा व्यायाम करें। अगर शरीर का वजन ज्यादा है तो इसे कम करने की कोशिश करें।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।