stock market condition : ज्योतिष शास्त्र का वायदा-कारोबार से गहरा संबंध है। व्यापारिक वस्तुओं के दैनिक उतार-चढ़ाव के अध्ययन के बाद ही वस्तुओं का क्रय-विक्रय करना सफल व्यापारी की कुंजी है। यहां पर दिसंबर माह 2012 में बाजार का क्या हाल रहेगा। किस वस्तु में तेजी व मंदी रहेगी तथा सोना-चांदी के भाव में क्या उतार चढ़ाव आएगा, उसकी सभी जानकारी प्रदान की गई है।
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
1 दिसंबर को बुध ज्येष्ठा तथा शुक्र उत्तराषाढा नक्षत्र में आ गया है। घी, गुड, खांड, चावल में तेजी आएगी तथा सोना चांदी, अलसी एवं अरंड में मंदी बनी रहेगी।
2 दिसंबर को सूर्य भी ज्येष्ठा नक्षत्र में आकर बुध के साथ मेल कर गए हैं, इसलिए सभी प्रकार के वस्त्रों सोना चांदी, चावल, गेहूं, जौं, चना, अलसी, सरसो, हींग, गुग्गल, पारा, गुड़ व खांड में तेजी आएगी।
4 दिसंबर को मंगल वृश्चिक राशि में आकर सूर्य, बुध व केतु के साथ मेल कर गया है, इसलिए सोना चांदी आदि धातुओं, गुड़, रुई, सरसो, सोयाबीन, तिलहन, मिर्च, बेसन तथा अन्य सभी किरयाना वस्तुओं के भावों में तेजी आने की संभावना है।
5 दिसंबर, रविवार को चंद्रदर्शन होने से गुड़, तेल, सोना चांदी में तेजी, रुई में घटाबढ़ी से मंदी बनी रहेगी।
7 दिसंबर को राहु कृतिका, केतु अनुराधा नक्षत्र में आने से सोना चांदी आदि धातुओं, घी, दूध, मूंग व गुड़ में मंदी बनी रहेगी।
बिना दवाई के आँखों की रोशनी बढ़ाने के लिए करें एक्सरसाइज
8. दिसंबर को शुक्र मकर राशि में आकर शनि के साथ मेल करेगा। शेयर, अफीम, क्रूड आयल, गुड़, खांड, घी तथा गेहूं व चना आदि सभी अनाजों में तेजी होगी। रुई, चांदी में पहले घटा बढ़ी के बाद तेजी बनी रहेगी।
9 दिसंबर को मंगल अनुराधा नक्षत्र में केतु के साथ मेल करेगा तथा बुध धनु राशि में आएगा, जिससे रुई, कपास, गेहूं, लाल मिर्च, लाल चंदन आदि लाल रंग की वस्तुओं में तेजी आएगी, जबकि चांदी, घी, आदि कुछ वस्तुओं में कुछ मंदी बनी रहेगी। घटाबढ़ी के बीच मंदी का यह रुख 14 दिसंबर तक बना रहेगा।
15 दिसंबर को सूर्य धनु राशि में आकर बुध के साथ मेल करेगा। रुई, कपास, सूत, तिल, तेल, सोना चांदी आदि में तेजी बनी रहेगी।
18 दिसंबर को बुध पूर्वा षाढा नक्षत्र में आने से सोना चांदी, गेहूं चावल आदि वस्तुओं में कुछ मंदी बनी रहेगी, जबकि बिनौला व खल तेज होंगे।
19 दिसंबर को शुक्र ग्रह वक्री हो जाएंगे। शुक्र शनि के साथ है, इसलिए बाजार की लाइन एकदम परिवर्तन करेगी। कुछ वस्तुओं में एकदम मंदी बनेगी। शेयर बाजार, चांदी, घी, क्रूड आयल, गर्म वस्त्रों में तेजी बनी रहेगी। अनाज व चना आदि मंदे रहेंगे।
सेनापति मंगल बदल रहे हैं राशि, जानिए किन लोगों को होगा फायदा
21 दिसंबर को शनि के श्रवण नक्षत्र आने से गुड़, खांड, नमक, गेहूं, चावल, चना आदि अनाजों, अलसी में अच्छी तेजी का झटका लगने की संभावना है।
22 दिसंबर को बुध पश्चिम में उदय होने से रुई, चांदी, घी, मूंग में घट बढ़ के बीच पहले मंदी और बाद में मामूली तेजी देखने को मिलेगी।
27 दिसंबर को बुध उत्तरा षाढा नक्षत्र में शुक्र के साथ एकनक्षत्र संबंध बनाएगा। चना आदि अनाजों में मंदी का माहौल रहेगा। सोना चांदी कुछ तेज होंगे।
28 दिसंबर को सूर्य पूर्वाषाढा नक्षत्र तथा मंगल ज्येष्ठा नक्षत्र में आने से तिल, तेल, सरसो, बिनौला, गुड़, खांड, हल्दी, गुग्गल, चमड़ा, कपूर, उनी वस्त्र, चांदी में तेजी बनी रहेगी।
29 दिसंबर को बुध, मकर रााशि में आकर शुक्र के साथ मेल करेगा। सोना चांदी, रुई, क्रूड आयल, तिल, सरसो, सोयाबीन व लोहे में तेजी बनी रहेगी।
30 दिसंबर को वक्री शुक्र, धनु राशि में सूर्य के साथ मेल करेगा। जो बाजार के रुख को एकदम बदल सकता है। सावधानी पूर्वक कार्य करें। गेहूं, जौं, चना आदि अन्न, सोना चांदी आदि धातुओं, सभी प्रकार वस्त्रों व शेयर बाजार में तेजी का रुख बना रहेगा।
यशराज कनिया कुमार, वैदिक एवं अंक ज्योतिषी
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।