bholenath 1
ज्योतिष जानकारी रावण संहिता राशिफल

सोमवार के चमत्कारी उपाय : बस आज कर लेें ये उपाय पूरी होगी हर मनोकामना : somwar ke upay

somwar ke upay : आज सावन माह का अंतिम सोमवार है। इसके बाद सावन माह 22 अगस्त को समाप्त हो जाएगा और फिर अगले साल ही सावन आएगा। यदि आपकी कोई मनोकामना है और उसे आप पूरा करना चाहते हैं तो सावन माह का अंतिम सोमवार अंतिम अवसर भी है। आज के दिन आप भगवान शंकर की अराधना करके उनसे मनोवांछित फल की प्राप्ति कर सकते हैं।

bholenath 1

मान्यता के मुताबिक पूरे सावन में खासकर सोमवार को सच्चे मन में भोले भंडारी की पूजा अर्चना करने से भक्तों की मन मांगी मुराद पुरी होती है। वैसे भी इस साल के सावन पर कई संयोग बन रहे हैं। जिसे काफी शुभ माना जा रहा है। मन्याता के मुताबिक इस महीने श्रद्धालु सच्चे मन से शिवलिंग का पूजन कर शिव कृपा प्राप्त कर सकते हैं। मान्यता है कि सावन के महीने में सोमवार को व्रत रखने और भगवान शंकर की पूजा करने वाले जातक को मनवांछित जीवनसाथी प्राप्त होता है और जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ती है। विवाहित औरतें यदि श्रावन महीने का सोमवार व्रत रखती हैं तो उन्हें भगवान शंकर सौभाग्य का वरदान देते हैं।

सावन के रह गए 7 दिन शेष, तुरंत कर लें ये उपाय, दूर होगा शनि का अशुभ प्रभाव

सावन में ऐसे करें शिवजी और माता पार्वती की आराधना : somwar ke upay

– सुबह जल्दी उठ जाएं और स्नान आदि से निवृत्त होने के बाद साफ वस्त्र धारण करें।

– घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें।

– सभी देवी- देवताओं का गंगा जल से अभिषेक करें।

– शिवलिंग पर गंगा जल और दूध चढ़ाएं।

सिर्फ सुनते ही नहीं दिल की बात भी कहते हैं महिला के कान : woman’s ear

– यदि गंगाजल उपलब्ध न हो तो ताजा जल तांबे के लोटे में भरकर शिवलिंग पर अर्पित करें।

– भगवान शिव को पुष्प अर्पित करें।

– भगवान शिव को बेल पत्र अर्पित करें।

– दूध, दही, शहद, अक्षत शिवलिंग पर अर्पित करें।

– फिर बेल के पत्ते, ताजे फलों और फूलों से शिवलिंग का श्रृंगार करें या शिवजी पर अर्पित करें।

– शिवलिंग पर चंदन, रोली और अक्षत से टीका लगाएं और प्रसाद चढ़ाएं।

तांबे की अंगूठी से मिलते हैं बड़े फायदे, परेशानियों से मिलता है छुटकारा

– भगवान शिव की आरती करें और भोग भी लगाएं। इस बात का ध्यान रखें कि भगवान को सिर्फ सात्विक चीजों का भोग लगाया जाता है। प्रसाद में मिश्री, मीठे बताशे या मीठा इलायचीदाना रख सकते हैं।

– शिवलिंग के सामने दीया-धूप करें और शिवजी की आरती कर प्रसाद सभी में बांट दें और खुद भी खाएं। दिन भर मन को साफ रखें, किसी के लिए गलत विचार मन में न लाएं और शिवजी से सुखमय जीवन के लिए प्रार्थना करें।

– भगवान शिव का अधिक से अधिक ध्यान करें।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged Somwar Ke Upay
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in