shukraa ganeshavoice.in इन राशि वालों के शुरु होने वाले हैं सुनहरे दिन, रुपयों की जमकर होगी आवक Shukr Rashi Parivartan
ग्रह गोचर राशिफल

इन राशि वालों के शुरु होने वाले हैं सुनहरे दिन, रुपयों की जमकर होगी आवक Shukr Rashi Parivartan

Shukr Rashi Parivartan : दिसंबर का प्रथम सप्ताह समाप्त हो चुका है। सोमवार से ​वर्ष 2021 के इस महीने का दूसरा सप्ताह शुरु हो जाएगा। गुजरते वर्ष और आने वाले नववर्ष से हर किसी को बहुत उम्मीदें होती हैं। सबसे ज्‍यादा उम्‍मीद पैसे (Money) को लेकर होती है। सभी लोग चाहते हैं कि उनके पास बहुत धन (Money) का आगमन हो। 8 दिसंबर को शुक्र ग्रह (planet venus) राशि (zodiac sign) बदलकर धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश कर रहे हैं जो कि 4 राशि वालों पर जबरदस्‍त धन-वर्षा करेंगे।

shukraa ganeshavoice.in इन राशि वालों के शुरु होने वाले हैं सुनहरे दिन, रुपयों की जमकर होगी आवक Shukr Rashi Parivartan

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

शुक्र ग्रह को भौतिक सुख, वैवाहिक सुख, ऐशोआराम, शोहरत, कला, सौन्दर्य और रोमांस का कारक ग्रह माना गया है। जिन लोगों की कुंडली में शुक्र ग्रह शुभ स्थिति में होते हैं, उन पर मां लक्ष्‍मी की बेशुमार कृपा बरसती है। शुक्र का यह गोचर 4 राशि वालों को जबरदस्‍त लाभ कराएगा।

मेष
मेष राशि वाले जातकों पर शुक्र ग्रह जमकर मेहरबान होने वाले हैं। इन्‍हें हर काम में सफलता मिलेगी। खूब धन लाभ होगा. परिवार पर पैसा भी लुटाएंगे। कुल मिलाकर यह समय बेहद खुशहाली लाने वाला साबित होगा। जीवनसाथी या लव पार्टनर के साथ रिश्‍ता नई ऊंचाईयों को छुएगा।

दिसंबर में किन वस्तुओं के बढ़ेंगे भाव, शेयर बाजार का क्या होगा हाल ? 

वृषभ
वृषभ राशि वालों के लिए भी शुक्र का राशि परिवर्तन बेहद शुभ है। इनकी आय में बढ़ोत्तरी होगी। अप्रत्‍याशित जगहों से पैसा मिलेगा। रुपये पैसों की तंगी खत्‍म होगी। सुख-सुविधाओं और सौंदर्य पर खर्च करेंगे। आप यात्रा पर जा सकते हैं और परिवार के साथ बहुत अच्‍छा समय बिताएंगे।

सोई किस्मत को जगाते हैं ये सरल उपाय, कंगाली दूर होकर मिलता है धन

मिथुन
मिथुन राशि वालों के लिए भी आने वाला समय अच्‍छा रहने वाला है। समाज आपका मान-सम्‍मान बढ़ेगा। काफी समय से चली आ रही पुरानी समस्‍याएं हल होंगी। कैरियर के लिए समय अच्‍छा रहेगा।

6, 15, व 24 तारीख को जन्मे लोगों के लिए कैसा रहेगा वर्ष 2022 ? 

कन्या
कन्‍या राशि वाले शुक्र की कृपा से नया घर या वाहन खरीद सकते हैं। निवेश कर सकते हैं जो लाभदायी साबित होगा। लव और लाइफ पार्टनर के साथ रिश्‍ते अच्‍छे रहेंगे। कुछ ऐसा काम करेंगे जो आपको खुशी और सुकून देगा।

यशराज कनिया कुमार, वैदिक एवं अंक ज्योतिषी

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in