Shravan Amavasya : सावन मास का हर दिन बहुत शुभ माना जाता है, लेकिन इसके कुछ खास दिनों जैसे सावन की अमावस्या, पूर्णिमा, शिवरात्रि और सोमवार आदि को बेहद शुभ दिनों में से एक माना जाता है। इस बार सावन अमावस्या 8 अगस्त को पड़ रही है। इसे हरियाली अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है। ज्योतिष के अनुसार हरियाली अमावस्या Shravan Amavasya के दिन यदि कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो तमाम समस्याओं से मुक्ति पाई जा सकती है।
यदि आपके घर पर पितृदोष लगा है, तो पितरों को संतुष्ट करने के लिए आप हरियाली अमावस्या के दिन पितरों के निमित्त नदी के तट पर तर्पण करें। इसके बाद गीता का पाठ करें। गीता का पाठ करने से पितरों को सद्गति प्राप्त होती है और वो संतुष्ट होकर अपने बच्चों को आशीर्वाद देते हैं।
प्रेमिका, पत्नी व हर रिश्ते में परफेक्ट होती हैं ऐसी उंगली वाली महिलाएं
करने होंगे ये उपाय : Shravan Amavasya
यदि धन से संबन्धित समस्या है तो किसी नदी या तालाब में जाकर मछली को आटे की गोलियां खिलाएं। इसके अलावा चींटियों को सूखे आटे में चीनी मिलाकर डालें।
आपके कार्यों में आ रही बाधाओं से मुक्ति के लिए अमावस्या के दिन हनुमान बाबा को चोला चढ़ाएं। इसके बाद सुंदरकांड, हनुमान चालीसा आदि का पाठ करें और आरती करें।
अगर सपने में दिखें भोलेनाथ तो समझ लें होने वाला है कुछ खास
घर की दरिद्रता दूर करना चाहते हैं तो अमावस्या के दिन ईशानकोण में मां लक्ष्मी के नाम का घी का दीपक जलाएं और उनसे घर में निवास करने की प्रार्थना करें।
सुख समृद्धि के लिए अमावस्या की रात को घर में पूजा करते समय पूजा की थाली में स्वस्तिक या ॐ बनाकर उस पर महालक्ष्मी यंत्र रखें। शाम को शिवजी की विधिवत पूजा आराधना करें और खीर का भोग लगाएं।
इन राशि वालों के जीवन में होगा परिवर्तन, चार ग्रह बदल रहे अपनी राशि
सभी तरह की समस्या के निवारण के लिए इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करें और उनके समक्ष श्रीमद्भगवद्गीता का पाठ करें। आटे के दीपक जलाकर बहते जल में प्रवाहित करें।
श्रावणी अमावस्या के दिन पौधे लगाना भी बहुत शुभ होता है। इस दिन पीपल का पौधा लगाने से पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इसके अलावा बरगद, केला, आंवला, तुलसी आदि को लगाना भी शुभ माना जाता है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।