Shell : जब भी हमारे घर, परिवार, मंदिर या अन्य सार्वजनिक स्थलों पर कोई शुभ कार्य होता है तो शंख Shell अवश्य बजाया जाता है। लेकिन यह शंख Shell क्यों बजाया जाता है, इस बारे में बहुत से लोगों का यही मत होता है कि ईश्वर की प्रसन्नता के लिए शंख Shell बजाया जाता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि शंख क्यों बजाया जाता है और इसके बजाने के क्या फायदें हमें होते हैं…
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
शंख का स्वस्थ्य में महत्व : Shell
शंख की आकृति और पृथ्वी की संरचना समान है। नासा के अनुसार शंख बजाने से खगोलीय ऊर्जा का उत्सर्जन होता है जो जीवाणु का नाश कर लोगो को ऊर्जा व शक्ति का संचार करता है।
शंख में 100 % कैल्शियम है इसमें रात को पानी भर के पीने से कैल्शियम की पूर्ति होती है।
शंख बजाने से योग की तीन क्रियाएं एक साथ होती है- कुम्भक, रेचक, प्राणायाम।
शंख बजाने से हृदयाघात, रक्तचाप की अनियमितता, दमा, मंदाग्नि में लाभ होता है।
यदि करना है भाग्योदय तो सावन के सोमवार को घर लाएं इनमें से कोई भी एक चीज : Astro Tips
शंख बजाने से फेफड़े पुष्ट होते हैं।
शंख में पानी रख कर पीने से मनोरोगी को लाभ होता है उत्तेजना काम होती है।
शंख की ध्वनि से दिमाग व् स्नायु तंत्र सक्रिय रहता है।
शंख का धार्मिक महत्व : Shell
दक्षिणावर्ती शंख को लक्ष्मी स्वरुप कहा जाता है इसके बिना लक्ष्मी जी की आराधना पूरी नहीं मानी
जाती है।
समुन्द्र मंथन के दौरान 14 रत्नों में से ये एक रत्न है, सुख – सौभाग्य की वृद्धि के लिए इसे अपने घर में स्थापित करे।
क्या आपकी कुंडली Kundli में है गुरु चाण्डाल योग… तो हो जाये सावधान
शंख में दूध भर कर रुद्राभिषेक करने से समस्त पापों का नाश होता है।
घर में शंख बजाने से नकारात्मक ऊर्जा का व अतृप्त आत्माओं का वास नहीं होता।
दक्षिणावर्ती शंख से पितरों का तर्पण करने से पितरों की शांति होती है।
शंख से स्फटिक के श्री यन्त्र अभिषेक करने से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है।
कैसी महिला की तरफ आकर्षित होते है कौन सी राशि Rashi के पुरूष
शंख का ज्योतिष में महत्व : Shell
सोमवार को शंख में दूध भर कर शिव जी को चढाने से चन्द्रमा ठीक होता है।
मंगलवार को शंख बजा कर सुन्दरकाण्ड पढ़ने से मंगल का कुप्रभाव काम होता है।
शंख में चावल भर कर रखें और लाल कपडे में लपेट कर तिजोरी में रखें माँ अन्नपूर्णा की कृपा बनी रहती है।
बुधवार को शालिग्राम जी को शंख में जल व तुलसी के पत्ते डाल कर अभिषेक करने से बुध ग्रह ठीक होता है।
आपकी पत्नी सच्ची जीवनसाथी है या नहीं, इन 3 गुणों से करें पहचान : Life Partner
शंख को केसर से तिलक कर पूजा करने से भगवान विष्णु व गुरु बृहस्पति की प्रसन्नता मिलती है।
शंख सफ़ेद कपड़े में रखने से शुक्र ग्रह बलवान होता है।
शंख में जल ड़ाल कर सूर्य देव को अर्घ्य देने से सूर्य देव प्रसन्न होते हैं।
शंख की पूजा करने से ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।
संकलन…
श्री ज्योतिष सेवा संस्थान भीलवाड़ा(राजस्थान)
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।