Shani Vakri

शनि के वक्री होने से इन लोगों पर पड़ेगा यह असर Shani Vakri 2022

Shani Vakri 2022: ज्‍योतिष शास्‍त्र में शनि (Shani Vakri) को कर्मफलदाता कहा गया है. यानी कि शनि (Shani Vakri) कर्मों के मुताबिक फल देने वाले देवता हैं इसलिए लोग शनि देव से बहुत डरते हैं. यदि शनि की टेढ़ी नजर पड़ जाए तो व्‍यक्ति का जीवन बर्बाद होने में समय नहीं लगता है. 5 जून से कुंभ राशि में वक्री होने जा रहे शनि सभी 12 राशियों पर बड़ा असर डालेंगे. वहीं 5 राशि वालों पर वक्री शनि का असर कुछ ज्‍यादा ही रहेगा क्‍योंकि इन राशियों पर शनि की साढ़े साती या ढैय्या चल रही है.

Shani Vakri 2022

Shani Vakri
Shani Vakri

शनि की है इन 5 राशि वालों पर विशेष नजर
इस समय 5 राशियां शनि की महादशा झेल रही हैं. कर्क और वृश्चिक राशि वालों पर शनि की ढैय्या चल रही है. वहीं मकर, कुंभ और मीन राशि वालों पर शनि की साढ़े साती चल रही है. ऐसे में 5 जून से शनि के वक्री होते ही इन राशि वालों की जिंदगी पर बड़ा असर देखने को मिलेगा. इस दौरान अच्‍छे कर्म करने से शनि के दुष्‍प्रभावों से राहत मिलेगी.

Crystal Tree: घर या ऑफिस में यहां रख लें ये ट्री, दिन दुगुनी रात चौगुनी तरक्की करेंगे आप

कर्क राशि (Cancer)- कर्क राशि वाले जातकों के लिए वक्री शनि मुसीबतें बढ़ाने वाले साबित होंगे. इस राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है. इन लोगों की आर्थिक स्थिति, सेहत, कामकाज को लेकर सावधान रहना चाहिए. यह समय धन हानि करवा सकता है. सेहत संबंधी समस्‍याएं दे सकता है.

खाने के बहुत शौकीन होते हैं मकर राशि के बच्चे Child Astrology

वृश्चिक राशि (Scorpio)- वृश्चिक राशि पर भी शनि की ढैय्या चल रही है. शनि के वक्री होते ही इस राशि के जातकों की मैरिड लाइफ पर असर पड़ सकता है. बात-बात पर गुस्‍सा आएगा. अहंकार की भावना हावी रहेगी. बेहतर होगा कि यह समय धैर्य से निकालें.

Shani Vakri
Shani Vakri

मकर राशि (Capricorn)- मकर राशि वालों पर शनि की साढ़े साती चल रही है. ऐसे में वक्री शनि जॉब और करियर में समस्‍याएं दे सकते हैं. इसलिए इस दौरान संभलकर चलें. मेहनत करते रहें, कुछ समय बाद फल जरूर मिलेगा. इस दौरान अपने कर्म अच्‍छे रखें.

समर कोर्स ज्वाइन करते समय इस राशि के बच्चे बरतें सावधानी Summer Plan For Child

कुंभ राशि (Aquarius)- कुंभ राशि पर भी साढ़े साती चल रही है. इस समय शनि कुंभ राशि में ही हैं और अब वक्री चाल चलेंगे, लिहाजा सबसे ज्‍यादा सावधान इन्‍हीं राशि वालों को रहना होगा. निवेश बहुत सोच-समझकर करें. लेन-देन में भी सावधानी रखें. वरना नुकसान हो सकता है.

वक्री शनि इन राशि वालों की बढ़ा सकते हैं मुश्किलें Shani vakri

मीन राशि (Pisces)- मीन शनि के जातक भी साढ़े साती झेल रहे हैं. शनि वक्री रहने के दौरान इन जातकों के करियर और आर्थिक स्थिति पर बुरा असर डाल सकते हैं. इसलिए सोच-समझकर खर्च करें. जीवनसाथी से विवाद न करें. गलत काम न करें. व्‍यापारियों को समस्‍या हो सकती है.

Shani Vakri
Shani Vakri

Shani Vakri 2022 impact on Sade Sati Dhaiyaa Zodiacs

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

Translate »
%d bloggers like this: