Shani Rashi Parivartan

2 दिन में बदलने वाली है इन राशि वालों की किस्‍मत, जानें कैसे Shani Rashi Parivartan

Shani Rashi Parivartan 2022: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि (Shani Rashi Parivartan) सबसे धीमी चाल चलने वाले (Shani Rashi Parivartan) ग्रह हैं। वे ढाई साल में राशि बदलते हैं। 2021 में शनि की स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं हुआ और अब आने वाले 29 अप्रैल को शनि गोचर करने जा रहे हैं। यह गोचर 3 राशि वालों के लिए बेहद शुभ साबित होगा। वहीं कुछ राशि वालों पर शनि की साढ़े साती और ढैय्या शुरू होगी, जो उनके लिए मुश्किल समय लेकर आएगी।

Shani Rashi Parivartan 2022

Shani Rashi Parivartan
Shani Rashi Parivartan

शुभ होते हैं ये गिफ्ट, इन्‍हें लेना और देना खोल देता है भाग्य! Lucky Gift

लाफिंग बुद्धा घर में किस दिशा में रखना है फायदेमंद Laughing buddha

मेष राशि (Aries)

29 अप्रैल को शनि का कुंभ राशि में प्रवेश बहुत लाभ देगा। उनकी इच्‍छाएं पूरी होंगी। शनि देव खूब धन-दौलत से नवाजेंगे। करियर-बिजनेस में तरक्‍की मिलेगी। पदोन्‍नति मिलने के पूरे आसार हैं। कारोबारियों का मुनाफा बढ़ेगा। कुल मिलाकर सह समय हर लिहाज से फायदा देगा।

वृषभ राशि (Taurus)

शनि के राशि बदलते ही वृषभ राशि के जातकों का भाग्‍य जाग जाएगा। बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी। जो लोग नौकरी बदलना चाहते हैं, उन्‍हें मनपसंद नौकरी मिलेगी। आय में बड़ा इजाफा होगा। वृषभ राशि के जो जातक व्‍यापार करते हैं, उन्‍हें भी यह समय खूब लाभ देगा। यदि वे नया व्‍यापार शुरू करना चाहते हैं तो कर लें।

Shani Rashi Parivartan
Shani Rashi Parivartan

Shani Rashi Parivartan धनु राशि (Sagittarius)

शनि गोचर धनु राशि के जातकों को शनि की साढ़ेसाती से निजात दिला देगा और ये उनके लिए बड़ी राहत साबित होगी। साढ़े साती हटते ही उनके जीवन के तमाम क्षेत्रों में शुभ फल मिलने लगेंगे। सारी रुकावटें दूर हो जाएंगी। सेहत बेहतर होगी। जो लोग गंभीर बीमारी से परेशान थे, उन्‍हें भी राहत मिलेगी। आर्थिक स्थिति बेहतर होगी, बल्कि कुछ जातकों को अच्‍छा-खासा धन लाभ होगा।

Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 27 अप्रैल 2022 | दिन बुधवार

एक साल तक इन 3 राशि वालों को गुरु देंगे ढेर सारा पैसा-बेहिसाब तरक्‍की 

Shani Rashi Parivartan
Shani Rashi Parivartan

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।