Shukra Gochar 2022

आज से इन 3 राशि वालों को मालामाल करेंगे शुक्र ग्रह Shukra Gochar

Shukra Gochar 2022: ज्‍योतिष शास्‍त्र में शुक्र ग्रह (Shukra Gochar) को भौतिक सुख, रोमांस, प्‍यार, विलासिता का कारक (Shukra Gochar) ग्रह माना गया है। यदि कुंडली में शुक्र शुभ स्थिति में हों तो जातक लग्‍जरी लाइफ जीता है। उसके जीवन में प्‍यार-रोमांस भरपूर रहता है। उसके पास खूब धन-ऐश्‍वर्य होता है और वह आकर्षक पर्सनालिटी का स्‍वामी होता है। आज यानी कि 27 अप्रैल को शुक्र ग्रह राशि बदल रहे हैं। वे गुरु की राशि मीन में प्रवेश करने जा रहे हैं, जिसका असर सभी राशियों पर पड़ेगा। इनमें से 3 राशियां ऐसीं हैं, जिनके लिए शुक्र का यह गोचर बेहद शुभ फल देगा।

Shukra Gochar 2022

Shukra Gochar 2022
Shukra Gochar 2022

एक साल तक इन 3 राशि वालों को गुरु देंगे ढेर सारा पैसा-बेहिसाब तरक्‍की 

धन वर्षा होगी इन 4 राशि के लोगों पर 67 दिन तक Budh Dev

वृषभ राशि (Taurus): वृषभ राशि के जातकों के लिए शुक्र का गोचर आय में जमकर बढ़ोतरी कराएगा। उन्‍हें कई तरीकों से धन लाभ होगा। आर्थिक स्थिति में ऐसी मजबूती आएगी, जिसका वे लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। करियर में तरक्‍की मिलेगी। आपकी सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी। व्‍यापारियों को यह समय बड़े लाभ कराएगा। खासतौर पर विदेश से लाभ होगा। वे नया काम शुरू करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। यह समय शानदार नतीजे देगा।

Shukra Gochar 2022
Shukra Gochar 2022

दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलते हैं रामचरित मानस के प्रभावी मानस सिद्ध मंत्र 

मिथुन राशि (Gemini): मिथुन राशि के जातकों को शुक्र का गोचर नई नौकरी का प्रस्‍ताव दिला सकता है। प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिलने के भी पूरे योग हैं। आपके काम की तारीफ होगी। व्‍यापारियों का मुनाफा बढ़ सकता है। धन लाभ होने के प्रबल योग हैं। कुल मिलाकर यह समय चहुंओर से लाभ दिलाएगा।

शुभ होते हैं ये गिफ्ट, इन्‍हें लेना और देना खोल देता है भाग्य! Lucky Gift

Shukra Gochar कर्क राशि (Cancer): कर्क राशि के जातकों को शुक्र का गोचर भाग्‍य चमका देगा। उन्‍हें हर काम में भाग्‍य का साथ मिलेगा। जो काम अब तक रुके हुए थे, वे भी बनने लगेंगे। करियर में फायदा हो सकता है। विदेश जाने का सपना पूरा हो सकता है। व्‍यापारियों को बड़ा ऑर्डर मिल सकता है। इस समय की गईं यात्राएं बड़ा लाभ देंगी। लग्‍जरी लाइफ का आनंद लेंगे. घर में खुशहाली आएगी।

Shukra Gochar 2022
Shukra Gochar 2022

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।