Shani Effect

अगले महीने शुरू होने वाले हैं इन लोगों के बुरे दिन Shani Effect 2022

Shani Effect 2022 : शनि (Shani Effect) की सीधी चाल भी कई राशि वाले लोगों की जिंदगी में तबाही मचाने के लिए काफी होती है। (Shani Effect) वहीं आने वाले 5 जून से शनि उल्‍टी चाल चलने वाले हैं। ऐसी स्थिति में शनि दोष और शनि की महादशा झेल रहे लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस समय शनि कुंभ राशि में गोचर कर रहे हैं। उन्‍होंने बीते 29 अप्रैल को अपनी ही राशि कुंभ में प्रवेश किया था, अब 5 जून से अगले 141 दिन तक शनि वक्री रहेंगे। इसके बाद शनि 23 अक्‍टूबर से मार्गी होंगे।

Shani Effect 2022

Shani Effect
Shani Effect

वक्री शनि करेंगे इन राशि वालों को परेशान
वक्री शनि खासतौर पर उन लोगों को ज्‍यादा परेशान करते हैं, जिन पर साढ़े साती या ढैय्या चल रही हो लेकिन यदि व्‍यक्ति अच्‍छे कर्म करे तो वो इन दुष्‍प्रभावों से राहत पा सकता है। शनि को प्रसन्‍न करने के लिए गरीबों, जरूरतमंदों की मदद करें।

मेष- वक्री शनि मेष राशि वालों को अशुभ फल दे सकते हैं। उन्‍हें धन हानि हो सकती है इसलिए लेन-देन सावधानी से करें। इसके अलावा शादीशुदा जिंदगी में तनाव-परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

बेहद बुद्धिमान-चुस्‍त होते हैं मिथुन लग्‍न के बच्‍चे Gemini Child

कर्म पर विश्वास रखते हैं इस तारीख को जन्मे लोग Ank Jyotish

Shani Effect
Shani Effect

कर्क- कर्क राशि वालों पर शनि की ढैय्या चल रही है। ऐसे में वक्री शनि इनके लिए ज्‍यादा परेशानियों का सबब बन सकते हैं। शनि की बुरी नजर इनके काम बिगाड़ेगी। दुर्घटना, चोट लगने का खतरा रह सकता है। यह समय सावधानी से निकालें।

मकर- मकर राशि के जातक इस समय शनि की साढ़े साती झेल रहे हैं। 5 जून के बाद शनि के वक्री होते ही इन जातकों के लिए परेशानियां बढ़ सकती हैं। इसका बुरा असर करियर, कामकाजी रिश्‍तों पर पड़ सकता है। लोगों से विवाद न करें तो ही अच्‍छा रहेगा।

कुंभ- कुंभ राशि में इस समय शनि मौजूद हैं। साथ ही वे इसी राशि में वक्री होंगे इसलिए इसके जातकों पर शनि का बुरा असर पड़ेगा। ऐसी स्थिति में विवादों से दूर रहें। निवेश करते समय सावधानी बरतें। विवाह के इच्‍छुक जातकों और विवाहित दंपत्तियों को परेशानी हो सकती है।

अब इन राशि वालों की सोई किस्मत जागेगी Venus Transit

इन 3 राशि वालों को छप्‍पर फाड़ पैसा देंगे गुरु! Jupiter Planet

Shani Effect
Shani Effect

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।