Shani Dev: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब भी कोई ग्रह (Shani Dev) राशि परिवर्तन करता है। तो उसका सीधा प्रभाव मानव (Shani Dev) जीवन पर पड़ता है। आपको बता दें कि कर्मफल दाता शनि देव ने 29 अप्रैल को अपनी मूलत्रिकोण राशि कुंभ में प्रवेश कर लिया है। ज्योतिष के अनुसार जब भी शनि देव गोचर करते हैं तो किसी राशि पर ढैय्या का प्रभाव शुरू होता है तो किसी को ढैय्या से मुक्ति मिलती है। लेकिन जब भी शनि देव 12 जुलाई को वक्री होने जा रहे हैं, जिससे 2 राशियां फिर से ढैय्या की चपेट में आ जाएंगी। आइए जानते हैं…
Shani Dev ki Ulti Chal
शनि देव ने किया गोचर: वैदिक ज्योतिष के अनुसार 29 अप्रैल को शनि देव ने अपनी त्रिकोण राशि कुंभ में प्रवेश कर लिया है। शनि के इस राशि में प्रवेश करते ही मिथुन और तुला वालों को शनि ढैय्या से मुक्ति मिल गई है। वहीं कर्क और वृश्चिक राशि वाले इसकी चपेट में आ गए हैं।
Job Upay : इस दिन करें नई नौकरी की जॉइनिंग, हर हाल में मिलेगी सफलता
तकिए के नीचे रखें ये चीजें, चमक जाएंगे किस्मत के सितारे Astro Remedies
आपको बता दें शनि ढैय्या की अवधि ढाई साल की होती है। जिसमें शनि शारीरिक और मानसिक कष्ट देते हैं हा अगर व्यक्ति के कर्म सही हैं, तो फिर शनिदेव अच्छा फल देते हैं। क्योंकि शनि ही एक ऐसे ग्रह हैं जो व्यक्ति को कर्मों के हिसाब से फल देते हैं। वहीं यहांं देखने वाली बात यह भी है कि शनि कुंडली में किस राशि और किस स्थान में विराजमान हैं।
मिथुन और तुला राशि पर फिर से शुरू होगी ढैय्या
बता दें कि 12 जुलाई से शनि देव वक्री अवस्था में एक बार फिर से अपनी पिछली राशि मकर में प्रवेश करेंगे।
मकर राशि में शनि के राशि परिवर्तन करते ही मिथुन और तुला राशि के जातक फिर से शनि ढैय्या की चपेट में आ जायेंगे और 17 जनवरी 2023 तक इन्हें शनि की दशा का सामना करना पड़ेगा।
25 मई से लग रहा नौतपा, 9 दिन तक झेलनी पड़ेगी भीषण गर्मी Nautapa 2022
बन रहे दो विशेष योग, इन राशि वालों को होगा धनलाभ Chandra Grahan 2022
शनि की ढैय्या शुरू होने से इन लोगों को करियर और व्यापार में असफलता हाथ लग सकती है।
कुछ जरूरी काम अटक सकते हैं। कारोबार में अच्छा मुनाफा नहीं होगा। निराशा हाथ लग सकती है।
ज्योतिष में शनिदेव कुंभ और मकर राशि के स्वामी है। शनि देव मेष राशि में नीच के होते हैं और मकर राशि में उच्च के होते हैं। शनि देव की शुक्र ग्रह से मित्रता का भाव है तो वहीं मंगल देव से शत्रुता का भाव रखते हैं।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।