shami ke patte : अभी गणेश उत्सव चल रहा है। भगवान गणेश को पूजा में कई तरह की चीजें चढ़ाई जाती हैं, इन चीजों में दूर्वा के साथ ही शमी के पत्ते भी शामिल हैं। देवी-देवताओं को फूल-पत्तियां चढ़ाने की परंपरा पुराने समय से चली आ रही है।
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
शिव जी को बिल्व पत्र, गणेश जी को दूर्वा, विष्णु जी को तुलसी के पत्ते और शनिदेव को शमी के पत्ते प्रिय हैं। आमतौर पर मान्यता है कि शमी के पत्ते शनि को ही चढ़ाए जाते हैं, लेकिन ये पत्तियां शिव जी को और गणेश जी को भी चढ़ा सकते हैं।
घर का सभी धन खत्म कर देता है शाम के वक्त किया गया ये कार्य : Vastu Tips
गणेशजी को शमी के पत्ते चढ़ाने से सभी काम बिना बाधा के पूरे हो सकते हैं। शमी एक वृक्ष है। इसके पत्ते भी दूर्वा की तरह ही गणेशजी को प्रिय माने गए हैं। इस वृक्ष में शिवजी का वास है। गणेश उत्सव के दिनों में भगवान को शमी पत्ते चढ़ाने से बुद्धि तेज होती है, सभी क्लेशों का नाश होता है, मानसिक शांति मिलती है।
इन 3 राशि वालों की बदलने वाली है किस्मत, जानिए क्यों ? grah gochar
एक लोककथा के मुताबिक महाभारत काल में पांडव जब अज्ञातवास में थे। तब पांडवों में शमी वृक्ष में ही अपने शस्त्र छिपाए थे। इस वजह से भी इस पेड़ का धार्मिक महत्व है।
गणेशजी की पूजा में शमी पत्तों के साथ ही चावल, फूल, सिंदूर भी चढ़ाएं और इस मंत्र का जाप करें…
मंत्र-
त्वत्प्रियाणि सुपुष्पाणि कोमलानि शुभानि वै। शमी दलानि हेरम्ब गृहाण गणनायक।।
इन चार राशि वालों की किस्मत चमकाएंगे गणपति : Ganesh Festival 2021
गणेशजी को सिंदूर भी चढ़ाएं
शिव परिवार और शिव के सभी अंश अवतारों को सिंदूर चढ़ाने का विधान है। इसके पीछे मान्यता है कि सिंदूर शिव के तेज से उत्पन्न हुए पारे (तरल धातु) से बना है। शिवजी के पुत्र गणेशजी को भी सिंदूर चढ़ाना चाहिए। गणेशजी को सिंदूर से चोला चढ़ाने पर सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं। इस मंत्र के साथ गणेशजी को सिंदूर चढ़ाना चाहिए…
मंत्र- सिन्दूरं शोभनं रक्तं सौभाग्यं सुखवर्धनम्। शुभदं कामदं चैव सिन्दूरं प्रतिगृह्यताम्।।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।