chhachhunder 1
ज्योतिष जानकारी राशिफल लाल किताब

गंदे दिखने वाले ये जानवर भी देते हैं शुभ संकेत, जानें पशुओं से जुड़े शकुन और अपशकुन shakun aur apashakun

shakun aur apashakun ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक दैनिक जीवन में कई बार ऐसी चीजें दिख जाती हैं जिनसे धन लाभ के संकेत मिलते हैं। कई बार जानवर भी शुभ और अशुभ के संकेत दे जाते हैं। शास्‍त्रों में जानवरों को विशेष स्‍थान दिया गया है चाहे वे गंदे हों या फिर अच्‍छे।

chhachhunder 1

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

जानवर देते हैं ये संकेत
जानवरों के संकेत शुभ-अशुभ समय या फिर आपके कार्य की सफलता और असफलता के बारे में पहले से सूचना देते हैं। आइए जानें जानवर को देखना किस स्थिति में शुभ होता और किस स्थिति में अशुभ…

घर में छछुंदर का दिखना

घर में छछुंदर को देखकर अक्सर लोग घबरा जाते हैं और उसे भगाने लगते हैं। वजह है उसका अजीब होना और विशेष गंध का आना, लेकिन आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि घर में छछुंदर का दिखना बेहद शुभ माना जाता है। ये मां लक्ष्मी के आगमन का संकेत देती है।

हाथ के नाखून में हो ऐसा निशान तो बरसता है पैसा, ऐसे चेक करें अपना भाग्‍य 

सुअर का दिखना

शास्त्रों में कीचड़ में सना हुआ सुअर देखना शुभ माना गया है। लेकिन यही कीचड़ अगर सूखा हो तो अशुभ होता है। कहते हैं कि अगर आप कहीं जा रहे हों और आपने सुअर देख लिया तो आपका काम बनना तय है। हालांकि जाते वक्त सुअर बायीं ओर दिखे तो शुभ और दायीं ओर दिखे तो अशुभ संकेत माना जाता है।

बिल्ली दिखने के संकेत

अगर आप कहीं जा रहे हैं और बिल्ली आपके सामने कोई खाने वाली वस्तु लेकर आए और म्याऊं बोले तो अपशकुन होता है। लेकिन यही क्रिया आपके घर आते समय हो तो ये शुभ संकेत होता है।

इन राशि वालों अक्टूबर में मिलेगी खुशियां, सभी क्षेत्रों में मिलेगी सफलता

कुत्ते का भौंकना

अगर किसी के दरवाजे पर लगातार कुत्ता भौंकता है तो परिवार में धन हानि या बीमारी आ सकती है। रात में कुत्ते का रोना बेहद अशुभ संकेत देता है।

बंदर क्या संकेत देता है

कहीं जाते वक्त बंदर बायीं ओर दिखे तो यह शुभ संकेत माना जाता है। ऐसे में आप जिस कार्य के लिए जा रहे हैं उसमें सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाती है। शाम के समय यात्रा के लिए निकलें और बंदर दिखाई पड़े तो आपकी यात्रा मंगलमय होगी।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged shakun aur apashakun
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in