rashi 7
ज्योतिष जानकारी नवग्रह राशिफल

इन राशि वालों पर भारी है सितंबर का महीना, जानिए क्यों ? september 2021

september 2021 : सितंबर महीने में कुछ राशि वालों को शनिदेव की क्रूर नजर का असर झेलना पड़ सकता है। शनि देव मकर राशि में वक्री होने जा रहे हैं और 5 राशियों पर उनकी वक्री दृष्टि रहेगी। शनि जब भी वक्री होते हैं तो उन राशियों पर मुसीबत बढ़ जाती हैं, जिन पर शनि की साढ़े साती या ढैय्या चल रही होती है।

rashi 7

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

चूंकि इस समय 3 राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और 2 राशियों पर शनि ढैय्या की चल रही है। लिहाजा इन राशियों के लिए सितंबर का महीना बेहद संभलकर चलने का है, लेकिन कुछ मामलों में इन्‍हें लाभ भी हो सकता है। आइए जानते हैं वक्री शनि का इन 5 राशियों पर असर…

रोमांटिक होती हैं इन राशि की लड़कियां, पार्टनर का रखती है ध्यान

मिथुन

मिथुन राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है। मकर राशि में वक्री शनि इनकी पैसे की तंगी तो दूर कर देंगे लेकिन उनकी सेहत पर नकारात्‍मक असर डालेंगे। लिहाजा अपनी सेहत का बहुत ख्‍याल रखें।

सौभाग्‍य को दुर्भाग्‍य में बदल सकते हैं गलत रंग के कपड़े 

तुला

ढैय्या के असर वाली इस राशि को सितंबर के तीन हफ्तों में धन-लाभ होगा लेकिन आखिरी हफ्ता नुकसानदायक साबित हो सकता है। इस राशि के जातकों को सितंबर महीने में किसी के साथ भी झगड़ा, वाद-विवाद नहीं करना चाहिए।

सितंबर का महीना इन लोगों का खोल देगा भाग्य Luck, जानिए आपका नाम तो नहीं

धनु

शनि की साढ़े साती का पहला चरण झेल रही इस राशि के जातकों के लिए सितंबर का महीना खुशियां लेकर आएगा। धन भाव में शनि देव का होना इन्‍हें लाभ भी देगा और अच्‍छा निवेश भी कराएगा। करियर में सफलता भी मिलेगी।

सितंबर माह में मनाए जाएंगे ये प्रमुख त्योहार, देखिए पूरी लिस्ट

मकर

इस राशि पर शनि की साढ़े साती का दूसरा चरण है जो उन्‍हें बीमारी-दुर्घटना की चपेट में ला सकता है। ऐसे लोगों को गाड़ी चलाते समय बहुत सावधान रहना चाहिए और धन के मामले में भी पूरी सतर्कता बरतना चाहिए वरना नुकसान हो सकता है।

इन मंदिरों में कहीं चढ़ाई जाती है चॉकलेट तो कहीं पर डोसा का भोग, जानिए वजह 

कुंभ

शनि की साढ़े साती का अंतिम चरण इस राशि के लोगों पर पारिवारिक समस्‍या ला सकता है। पैसे की तंगी इन लोगों को कर्ज लेने पर मजबूर कर सकती है, लिहाजा यह समय सावधानी से निकालें।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged september 2021
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in