lord shiva 2 1
रावण संहिता राशिफल व्रत एवं त्यौहार

सावन में नहीं रख पाए सोमवार का व्रत तो इन कार्यों से भी मिलेगा पुण्यलाभ : sawan

sawan : श्रावण, भाद्रपद, आश्‍विन और कार्तिक ये चार महीने चातुर्मास कहलाते हैं। ये चारों महीने धार्मिक अनुष्ठान और पूजा पाठ के लिए बहुत शुभ माने जाते हैं, हालांकि इस दौरान शुभ कार्यों की मनाही होती है। sawan सावन  चातुर्मास का पहला महीना है और ये महीना महादेव की पूजा के लिए समर्पित होता है। 25 जुलाई से सावन शुरू हो चुका है और 22 अगस्त तक चलेगा। सावन के दौरान चारों तरफ वातावरण मानो शिवमय हो जाता है। महादेव के भक्त उनकी कृपा पाने के लिए सुबह से मंदिर में इकट्ठे हो जाते हैं और उनका अभिषेक करते हैं।

lord shiva 2 1

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

तमाम भक्त पूरे सावन का व्रत रखकर महादेव की कृपा प्राप्त करते हैं, वहीं कुछ लोग सावन के सोमवार का व्रत रखते हैं। ज्योतिष विशेषज्ञों की मानें तो जो लोग सावन के महीने में व्रत करने में किसी कारणवश सक्षम नहीं हैं, तो उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। वे सावन के पूरे महीने में शास्त्रों के अनुसार कुछ काम करें तो इससे भी उन्हें शिव की कृपा प्राप्त होगी और व्रत के समान पुण्य प्राप्त होगा।

शिव परिवार की पूजा करें
यदि आप सावन के महीने में व्रत नहीं रख पा रहे हैं तो नियमित रूप से शिव परिवार की पूजा करें। कहा जाता है कि शिवजी के पूरे परिवार की पूजा करने से माता पार्वती और महादेव दोनों का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इससे वैवाहिक जीवन के संकट दूर होते हैं और परिवार में खुशियां आती हैं।

शिवलिंग का अभिषेक करें
शास्त्रों में शिवलिंग को काफी शक्तिशाली बताया गया है। सावन के महीने में आप हर दिन शिवलिंग का जलाभिषेक करें। भगवान शिव जी को भोलेनाथ भी कहा जाता है क्योंकि वे सिर्फ भक्तों की भावना को देखते हैं और जल चढ़ाने मात्र से भी वो प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों के सारे कष्ट दूर करते हैं।

शिवमंत्र का जाप करें
सावन के महीने में जितना ज्यादा संभव हो, शिव जी के मंत्रों का जाप करें। इससे भी महादेव और माता पार्वती की कृपा प्राप्त होती है। आप शिव जी के पंचाक्षर मंत्र ॐ नमः शिवाय का जाप कर सकते हैं। इसे बहुत ही श्रेष्ठ मंत्र माना जाता है। ॐ को हटाकर इस मंत्र में पांच अक्षर होते हैं, इसलिए इसे पंचाक्षर मंत्र कहा जाता है। इसके अलावा आप पंचाक्षर स्तोत्र, रुद्राष्टक, लिंगाष्टक या शिव सहस्त्रनाम का पाठ भी कर सकते हैं। मान्यता है कि सावन में शिव मंत्रों के जाप से अभीष्ठ फल की प्राप्ति होती है।

भजन कीर्तन
आप चाहें तो इस महीने में महादेव को समर्पित भजन और कीर्तन भी कर सकते हैं। श्रद्धापूर्वक भजन और कीर्तन करने से महादेव अत्यंत आनंदित होते हैं और अपने भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करते हैं। इसके अलावा शास्त्रों में सावन की अमावस्या पर पितृ तर्पण और पूर्णिमा पर श्रावणी उपाकर्म करने का विधान है। इन सब कार्यों को करके भी आप सावन में महादेव को प्रसन्न कर सकते हैं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in