astrology 1
चमत्कारी उपाय राशिफल व्रत एवं त्यौहार

सावन में चमकेगा सोया हुआ भाग्य, अपनी राशि के अनुसार करें पूजा : Savan 2021

Savan 2021 : सभी देवी-देवताओं में भगवान शिव सबसे जल्दी प्रसन्न होने वाले देवता हैं। जिनकी साधना-आराधना के लिए श्रावण मास अति उत्तम माना गया है। कोरोना काल में इस बार सावन Savan के महीने की शुरुआत 25 जुलाई 2021 से प्रारंभ हो रही है और 22 अगस्त 2021 तक चलेगा।

shivratri 2021 1

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

भगवान शिव बहुत ही भोले और औढडदानी हैं। बहुत ही सरल विधि से की जाने वाली पूजा से प्रसन्न हो जाते हैं। भोले भंडारी की पूजा जो जिस भाव से करता है, उसे वैसा ही फल प्राप्त होता है। ऐसे में हर शिव भक्त इस पावन मास में भोलेनाथ की भक्ति में डूबकर उनकी कृपा को पा लेना चाहता है। यदि आप भी इस सावन भगवान शिव का आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो भोले बाबा का अपनी राशि के अनुसार पूजन करना न भूलें। तो आइए जानते हैं कि 12 राशियों से जुड़े जातकों को भगवान शिव का किस विधि से पूजन करना चाहिए —

मेष —
मेष राशि के जातकों को भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग पर बेलपत्र पर सफेद चंदन से श्रीराम लिखकर अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से पूर्व शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाना भूलें।

वृष —
भगवान शिव की कृपा पाने के लिए वृष राशि के जातकों को विशेष रूप से दूध-दही और शक्कर का प्रयोग करना चाहिए। सबसे पहले शिवलिंग पर दही से अभिषेक करें, फिर जल चढ़ाएं। इसके बाद शक्कर से अभिषेक करें और फिर जल चढ़ाएं। इसके पश्चात् दूध से अभिषेक करें और फिर जल चढ़ाकर सफेद चंदन से तिलक लगाएं और ​श्रद्धा भाव से शिव मंत्र का जप करें।

मिथुन —
मिथुन राशि के जातकों को भगवान शिव की कृपा पाने के लिए शिवलिंग का शहद से अभिषेक करना चाहिए। इस उपाय को करने से न शिव की कृपा प्राप्त होगी और आर्थिक समस्याएं दूर होंगी।

कर्क —
कर्क राशि के जातक इस श्रावण मास में शिवलिंग पर दूध, दही, गंगाजल एवं मिश्री से अभिषेक करना चाहिए। सुख-समृद्धि और संपन्नता पाने के लिए कर्क राशि के जातकों को यह उपाय जरूर करना चाहिए।

सिंह —
सिंह राशि के शिव साधक भगवान शिव की कृपा पाने के लिए शुद्ध घी से अभिषेक करना चाहिए। इस पूजन से उनके जीवन में आ रही आर्थिक समस्याएं शीघ्र ही दूर हो जाएंगी।

कन्या —
कन्या राशि के जातक को भगवान शंकर का आशीर्वाद पाने के लिए शिवलिंग पर चढ़ाने के लिए दूध, घी और शहद का विशेष रूप से प्रयोग करना चाहिए।

Astro Tips : नहीं मिल रहा है मेहनत का फल तो यह उपाय जगा देंगे आपका भाग्य

तुला —
तुला राशि के जातकों को सावन के महीने में दही और गन्ने के रस से शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए।

वृश्चिक —
भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद पाने के लिए वृश्चिक राशि के जातकों को गंगाजल और दूध में शक्कर मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित करना चाहिए। इसके पश्चात् शिवलिंग पर लाल चंदन से तिलक जरूर लगाएं।

धनु —
भगवान शंकर की कृपा पाने के लिए धनु राशि के जातकों को कच्चे दूध के साथ केसर, गुड़, हल्दी मिलाकर अभिषेक करना चाहिए। शुभ फलों की प्राप्ति के लिए पूजा में पीले फूल का प्रयोग करें।

इन राशि के लड़की लड़के बीच शादी, यानि पत्नी पत्नी में तकरार : couples fight

मकर —
मकर राशि के जातकों को शिवकृपा पाने के​ लिए घी, शहद, दही और बादाम के तेल से शिवलिंग का पूजन करना चाहिए। इसके पश्चात् नारियल का जल अर्पित करें और नीले रंग के फूल चढ़ाएं।

कुंभ —
कुंभ राशि के जातकों को सावन के महीने में घी, शहद, शक्कर और बादाम के तेल से अभिषेक करना चाहिए। इसके पश्चात् नारियल का जल अर्पित करें और नीले रंग के फूल चढ़ाएं। इसके पश्चात् सरसों के तेल से तिलक करें और फिर रोली से तिलक लगाएं।

मीन —
मीन रशि के जातकों को श्रावण मास में भगवान शिव का कच्चे दूध, केसर एवं गंगाजल से अभिषेक करना चाहिए। अभिषेक के बाद शिवलिंग का हल्दी एवं केसर से तिलक करें।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged savan, Savan 2021, Savan kab se shuru hai
maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in