Sarv Pitru Amavasya 2021 : अश्विनी मास की अमावस्या तिथि को सर्व पितृ अमावस्या के नाम से जाना जाता है। आज इस साल की सर्व पितृ अमावस्या है। इसे आश्विन अमावस्या और दर्श अमावस्या भी कहा जाता है। इस अमावस्या को उन लोगों का श्राद्ध किया जाता है जिनकी मृत्यु अमावस्या तिथि, पूर्णिमा तिथि तथा चतुर्दशी तिथि को हुई हो। अमावस्या तिथि पर किया गया श्राद्ध, परिवार के सभी पूर्वजों की आत्माओं को प्रसन्न करने के लिये पर्याप्त है।
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
जिन पूर्वजों की पुण्यतिथि ज्ञात नहीं है, उनका श्राद्ध भी अमावस्या तिथि पर किया जा सकता है। इसीलिए अमावस्या श्राद्ध को सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है। सर्व पितृ अमावस्या के दिन पितरों के निमित्त कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। सर्व पितृ अमावस्या में धन प्राप्ति और सुख समृद्धि के लिए कुछ कामों का किया जाना जरूरी होता है। आइए जाने हैं उनके बारे में-
लाइफ पार्टनर life partner के लिए भाग्यशाली होते हैं इन राशियों के लोग
– सर्वपितृ अमावस्या वाले दिन पितरों के निमित्त भूखे लोगों में भोजन के रूप में मीठे चावल जरूर बांटें। ऐसा करने से घर में धन का आगमन होता है।
– इस दिन सुबह स्नान आदि करने के बाद आटे की गोलियां बनाएं और किसी तालाब या नदी के किनारे जाकर ये आटे की गोलियां मछलियों को खिला दें। इससे परेशानियों का अंत होता है।
– कालसर्प दोष से पीड़ित है तो आप सर्व पितृ अमावस्या के दिन चांदी के नाग नागिन की पूजा करें और इसे बहते जल में प्रवाहित कर दें।
कभी नहीं होगा पैसा खत्म, यदि नवरात्रि में करेंगे ये अचूक उपाय
– सर्व पितृ अमावस्या के दिन गाय, कुते और कौए को भोजन अवश्य कराना चाहिए। इससे पितरों का आत्मा को शांति मिलती है।
– अमावस्या पर काले कुत्ते को तेल से चुपड़ी रोटी खिलाने से शत्रु का भय दूर हो जाता है।
– अमावस्या के दिन 5 लाल फूल 5 जलते हुए दीए बहती नदी में प्रवाहित कर दें। इस उपाय से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
– इस दिन काल सर्प दोष को दूर करने का उपाय भी कारगर रहता है। इस दिन सुबह स्नान करने के बाद चांदी के नाग-नागिन की पूजा करें। सफेद फूलों के साथ इसे जल में प्रवाहित कर दें। काल सर्प दोष से छुटकारा पाने का ये अचूक उपाय है।
बेहद खास है 22 अक्टूबर तक का समय, इन बातों का जरूर रखें ध्यान
– अमावस्या के दिन बेरोजगार व्यक्ति अगर ये उपाय करे तो उसे जरूर लाभ मिलता है। अमावस्या के दिन 1 नींबू को साफ करके पूरा दिन के लिए मंदिर रख दें। फिर रात को इस नींबू को बेरोजगार व्यक्ति के सिर से 7 बार वार छू कर उसे 4 भागों में काट दें। इसके बाद इस नींबू को किसी चौराहे पर जाकर चारों दिशाओं में एक-एक फेंक दें। इससे बेरोजगार व्यक्ति को लाभ मिलने की संभावना है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।