drink water 1 ganeshavoice.in बीमारियों की होगी छुट्टी, खाली पेट करें इस ड्रिंक का प्रयोग : Health Tips
घरेलू नुस्खे राशिफल

बीमारियों की होगी छुट्टी, खाली पेट करें इस ड्रिंक का प्रयोग : Health Tips

Health Tips : सुबह उठते ही सबसे पहले लोग चाय पीना पसंद करते हैं। इसके बाद उनके दिन की शुरूआत होती है। फिर वह कोई अन्‍य कार्य करते हैं। लेकिन कई बार लोग चाय पीने के बाद शिकायत करते हैं कि उन्‍हें एसिडिटी हो रही है, बदहजमी, पाचन क्रिया गड़बड़ हो रही और अन्‍य पेट से संबंधित बीमारियां। लेकिन सबसे पहली बात कही जाती है कि कभी भी खाली पेट चाय नहीं पीना चाहिए। वह सेहत के लिए सबसे अधिक हानिकारक है।

drink water 1 ganeshavoice.in बीमारियों की होगी छुट्टी, खाली पेट करें इस ड्रिंक का प्रयोग : Health Tips

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

लेकिन हर रोज होने वाली छोटी-छोटी बीमारी से तंग आ गए है तो उसकी दवा है खाली पेट पानी पीएं। जी हां, इस दवा की कोई कीमत नहीं है बस यह कि चाय से पहले और बांसी मुंह 1 गिलास पानी पीना है। आइए जानते हैं खाली पेट पानी पीने के फायदे –

1. आंतों को मिले आराम – खाली पेट पानी पीने से आंत साफ होती है और पाचन प्रक्रिया मजबूत होती है।

बिना तकिए के सोने के हैं गजब के फायदें, जानकर हैरान रह जाएंगे आप 

2. टॉक्सिंस को बाहर निकालें – खाली पेट पानी से रातभर में शरीर में टॉक्सिन्‍स जम जाते हैं। जो सुबह यूरिन के जरिए बाहर निकल जाते हैं।

3. बेवजह दर्द को करें दूर – हर वक्‍त किसी न किसी कारण से सिरदर्द होता रहता है। ऐसे में सुबह पानी पीने से सिरदर्द की समस्‍या तो दूर होती ही है। साथ ही दांतों के दर्द में भी आराम मिलता है।

4. चेहरा खिल जाएगा – दरअसल, खाली पेट पानी पीने से ब्‍लड सर्कुलेशन अच्‍छा हो जाता है। साथ ही शरीर में मौजूद टॉक्सिन्‍स बाहर निकल जाते हैं। इससे चेहरा दमकता है और निखार जरूर आता है।

क्‍या है स्लीप एपनिया Sleep Apnea, समय पर लक्षण जानकर इलाज से टल सकता है खतरा

5. पथरी में मिले आराम – पथरी होने पर अक्‍सर लोगों को अधिक से अधिक पानी पीने की सलाह दी जाती है। ताकि वह यूरिन के जरिए निकल जाएं। लेकिन रोज सुबह खाली पेट पानी पीते हैं तो पथरी की संभावना बहुत हद तक कम हो जाएगी। इसलिए सेहत बिगड़े इसके पहले ही अधिक पानी पीएं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in