Sarkari Naukri : पढ़ाई के बाद (Sarkari Naukri) सभी युवाओं का उद्देश्य होता है एक अच्छी नौकरी पाना। नौकरी करके (Sarkari Naukri) हम अपने जीवन को सफल और आसानी से जीना चाहते हैं। नौकरी युवाओं के लिए या हर व्यक्ति के लिए घर चलाने का साधन होता है। जीवन में कई ऐसी परिस्थितियां आती है जब हमें ना तो कोई अच्छी नौकरी प्राप्त होती है और जो नौकरी हमें प्राप्त होती भी है।
अगर आपको कठिन परीक्षण के बाद भी अच्छी नौकरी प्राप्त नहीं हो रही है तो ज्योतिष में इसके उपाय बताए गए हैं, आइए जानते हैं।
Sarkari Naukri 2022
![नौकरी पाने के लिए करने सरल एवं उपयोगी उपाय Sarkari Naukri 2 Sarkari Naukri](https://i0.wp.com/ganeshavoice.in/wp-content/uploads/2022/03/Sarkari-Naukri-jobs-1.jpg?resize=700%2C400&ssl=1)
इन राशि वालों की तरक्की के खुलेंगे रास्ते, उदय हो रहे बृहस्पति Guru Rise
zodiac signs जीवन में बार-बार प्यार और ब्रेकअप करते हैं ये राशि वाले
– ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सुबह सुबह उठकर पक्षियों को दाना खिलाने से नौकरी पाने की इच्छा पूर्ण हो जाती है। जितनी भी कठिनाई नौकरी पाने में आती है वह सभी दूर हो जाती हैं। उपाय के लिए रोजाना सुबह उठकर पक्षियों को सात प्रकार का दाना खिलाना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से नौकरी में पाने में आने वाली कठिनाइयां दूर हो जाती हैं।
– ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नौकरी पाने में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने के लिए व्यक्ति को रुद्राक्ष धारण करना चाहिए। माना जाता है कि नौकरी से जुड़ी समस्याओं से मुक्ति के लिए दसमुखी रुद्राक्ष धारण करना उत्तम माना जाता है। करियर में तरक्की के लिए सूर्य देव को रोजाना जल चढ़ाना चाहिए।
Astrology : दो शत्रु ग्रहों की बन रही युति, इन लोगों की बढ़ सकतीं हैं मुश्किलें
– भगवान शनि और काल भैरव की आराधना करें। नौकरी और जीवन में सफलता प्रदान करने वाले यही दो देवगण हैं। रोजगार, करियर और आजीविका के स्वामी माने गए हैं। शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए कौवों को भोजन कराएं।
– जन्म कुंडली का 10वां घर करियर, सफलता और आर्थिक स्थिति का होता है। जो भी ग्रह दसवें या छठवें घर में बैठा है उसकी पूजा करें।
– कम से कम 43 सोमवार शिवालय में जाकर शिवलिंग पर जल और दूध चढ़ाएं। 21 गोमती चक्र भी चढ़ाएं।
– प्रतिदिन पीपल के वृक्ष में जल अर्पित करें। इससे भगवान शिव और शनिदेव दोनों ही प्रसन्न होंगे।
– मंगलवार के दिन भगवान हनुमान की पूजा करें और अपने दाहिने पैर के अंगूठे से लाल तिलक लें और करियर में सफलता के लिए अपने माथे पर तिलक लगाएं।
5 दिन बाद सूर्य की तरह चमकेगी इन राशि वालों का भाग्य Surya Dev
– गुरुवार के दिन गाय को केले खिलाएं। यह उपाय आपकी नौकरी में पदोन्नति प्रदान कराएगा।
– सैलरी में बढ़ोतरी के लिए सोमवार और बुधवार को गेहूं के आटे की गोलियां मछलियों को खिलाएं।
– महीने में एक बार विकलांग व्यक्तियों को कपड़े और भोजन खिलाएं।
– यदि मनचाहा करियर या नौकरी पाने में दिक्कत हो रही हो तो भगवान गणेश और देवी दुर्गा की पूजा करें।
– पक्षियों को सात अनाज (सतनाजा) खिलाएं। यह उपाय आपके करियर और नौकरी के सारे संकट दूर करेगा।
– करियर में सफलता के लिए सूर्य को जल चढ़ाएं। गायत्री मंत्र का जप लगातार 11 दिनों तक 108 बार करें। इसकी शुरुआत रविवार से करें।
![नौकरी पाने के लिए करने सरल एवं उपयोगी उपाय Sarkari Naukri 2 Sarkari Naukri](https://i0.wp.com/ganeshavoice.in/wp-content/uploads/2022/03/Sarkari-Naukri-jobs-1.jpg?resize=700%2C400&ssl=1)
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।