Lal Chandan

वास्तव में किस्‍मत बदल देते हैं लाल चंदन के उपाय Lal Chandan

Lal Chandan  : फिल्‍म ‘पुष्‍पा’ के गानों से (Lal Chandan) लेकर एक्‍टर अल्‍लू अर्जुन की एक्टिंग तक ने लोगों को अपना (Lal Chandan)  दीवाना बना दिया है। लाल चंदन की तस्‍करी पर बनी इस फिल्‍म ने गजब पॉपुलरिटी पाई है। लाल चंदन अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में जितना कीमती है, धर्म और ज्‍योतिष में भी इसकी उतनी ही अहमियत है। जिस पर लाल चंदन के टोटके-उपाय तो किस्‍मत बदलने की ताकत रखते हैं।

Lal Chandan ke Upay : लाल चंदन के टोटके

Lal Chandan
Lal Chandan

Vastu Shastra घर के इस हिस्से को रखेंगे खाली तो धन से भरी रहेगी तिजोरी

लाल चंदन को रक्‍त चंदन भी कहते हैं। कारोबार में तरक्‍की से लेकर, वास्‍तु दोष दूर करने, ढेर सारा पैसा कमाने, घर में सुख-समृद्धि, शांति लाने और शत्रु को मात देने जैसे तमाम कामों में लाल चंदन के टोटके बेहद कारगर हैं। इसके अलावा तंत्र-मंत्र के लिए तो लाल चंदन बहुत उपयोगी है। अधिकांश तंत्र प्रयोगों में लाल चंदन का उपयोग होता है।

हर तरह के कष्‍ट दूर करने का उपाय: यदि लाल चंदन की माला से मां काली के सिद्ध मंत्रों का जाप करें तो जीवन का बड़े से बड़ा कष्‍ट भी दूर हो जाता है।

Astrology 31 मार्च तक इन राशि वालों पर बरसेगा पैसा!

सुख-समृद्धि पाने का उपाय: यदि हर शुक्रवार को मां लक्ष्‍मी की पूजा करें और उनका लाल चंदन से तिलक करें तो मां लक्ष्‍मी बहुत जल्‍दी प्रसन्‍न होकर खूब सुख-समृद्धि देती हैं।

कारोबार में तरक्‍की पाने का उपाय: हर मंगलवार को पीपल के 11 पत्‍तों में लाल चंदन से राम-राम लिखकर हनुमान मंदिर में चढ़ाने से कुछ ही दिन में कारोबार दिन दूनी और रात चौगुनी तरक्‍की करेगा। लेकिन कोशिश करें कि यह उपाय ऐसे करें कि कोई आपको देखे नहीं।

Holi 2022 हर ख्‍वाहिश पूरी कर देंगे ये उपाय, होली पर सूर्य-चंद्रमा की खास स्थिति

वास्‍तु दोष दूर करने के उपाय: लाल चन्दन का चूरा, अश्वगंधा और गोखरूचूर्ण में कपूर मिलाकर 40 दिन तक लगातार घर में हवन करने से बड़े से बड़ा दोष दूर हो जाता है। घर में सकारात्‍मक बढ़ेगी और चौतरफा फायदा होगा। घर में एक के बाद एक खुशियां आएंगी।

शत्रु को मात देने का उपाय: भोज पत्र के ऊपर लाल चंदन से शत्रु का नाम लिखें और पत्र को शहद में डुबों दें। इससे शत्रु से होने वाली परेशानी खत्‍म हो जाएगी।

5 दिन बाद सूर्य की तरह चमकेगी इन राशि वालों का भाग्य Surya Dev

अपार पैसा पाने का उपाय: कड़ी मेहनत के बाद भी मनमाफिक धन कमाने में सफल नहीं हो पा रहे हैं तो मंगलवार को लाल चंदन, लाल गुलाब के फूल और रौली को लाल कपड़े में बांधकर पैसे रखने की जगह पर रख दें। हर 6 महीने में ऐसा करते रहें। धन की आवक बढ़ेगी और हमेशा मालामाल बने रहेंगे।

सफलता पाने का उपाय: लाल चंदन का तिलक लगाने से आत्‍मविश्‍वास बढ़ता है और हर काम में सफलता मिलने लगती है।

Lal Chandan
Lal Chandan

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।