Shagun Apshagun : शगुन-अपशगुन (Shagun Apshagun) हमारे जीवन का हिस्सा हैं। हमारे आसपास ढेरों ऐसी चीजें (Shagun Apshagun) और घटनाएं होती हैं जो अच्छी-बुरी घटनाओं का संकेत देती हैं। ये घटनाएं हमारे जीवन को बड़े पैमाने पर प्रभावित करती हैं। सदियों से ये शगुन-अपशगुन प्रचलन में हैं। आज हम एक ऐसे पक्षी से जुड़े शगुन-अपशगुन के बारे में जानते हैं, जो तकरीबन हर जगह पाए जाते हैं। ये पक्षी है कौआ। कौए से जुड़े अच्छे-बुरे संकेतों के बारे में पीढ़ी-दर-पीढ़ी कई बातें कही जाती हैं। साथ ही शकुन शास्त्र में भी इन संकेतों और उनसे निकलने वाले मतलब का जिक्र किया गया है।
Shagun Apshagun

Holi 2022 इन राशि वालों के जीवन में भरेगा खुशियों के रंग
Guru Uday इन राशि वालों की खुलने वाली है किस्मत, गुरु देंगे शानदार लाभ!
धन लाभ कराते हैं कौए से जुड़े ये संकेत
– यदि कौआ अपनी चोंच से मिट्टी को कुरेदता हुआ दिखे तो मान लें कि आपको कहीं से बहुत सारा पैसा मिलने वाला है। इस संकेत को बेहद शुभ माना गया है।
– वहीं सुबह-सुबह कौए का घर की छत पर या घर के सामने बोलना बहुत शुभ माना जाता है। ऐसा होना किसी मेहमान के आने का संकेत भी होता है, साथ ही यह घटना मान-सम्मान मिलने और धन लाभ होने का भी संकेत है।
– वहीं कौआ यदि पीछे से बोले तो इसे भी बहुत शुभ माना जाता है। यह किसी बड़ी समस्या से निजात मिलने का संकेत है।
– कहीं आते-जाते हुए कौआ पानी पीते दिख जाए तो यह धन लाभ होने का साफ संकेत होता है।
अगले माह है सूर्यग्रहण, इन राशि वालों को होगा धन लाभ surya grahan 2022
Holi 2022 : होली पर ये उपाय दिलाएंगे हर काम में सफलता व पैसा
ये संकेत मिलें तो हो जाएं सावधान
– यदि किसी महिला के सिर पर कौआ बैठे तो यह उसके पति के जीवन पर कोई संकट आने का इशारा देता है।
– यदि कहीं जाते समय पर सूखे पेड़ पर गिद्ध बैठा हुआ दिख जाए तो यह बड़ा अपशगुन है। ऐसा होने पर यात्रा पर जाने की गलती न करें।
– घर की छत पर चील का आकर बैठना भी संकट आने का इशारा है।
– यदि कौए का झुंड घर की छत पर आकर शोर मचाए तो यह घर के मुखिया के लिए परेशानी आने का इशारा है।
– कौए का जोर-जोर से बोलना भी अच्छा नहीं माना जाता है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।