astro copy 1 ganeshavoice.in आज इन उपायों को करने से मुरादें होंगी पूरी, सारी समस्याओं का होगा समाधान : saral upay
चमत्कारी उपाय ज्योतिष जानकारी रावण संहिता राशिफल

आज इन उपायों को करने से मुरादें होंगी पूरी, सारी समस्याओं का होगा समाधान : saral upay

saral upay : मान्यता के मुताबिक सोमवार के दिन व्रत और पूजा करने से श‍िव जी अपने भक्‍तों पर बहुत जल्‍द खुश होते हैं। वे भक्‍तों की हर मनोकामना पूर्ण करते हैं। व्रत और पूजा करने वालों के जीवन से दुख, रोग, क्‍लेश व आर्थि‍क तंगी दूर होती है। कुवांरी कन्‍याओं द्वारा इस द‍िन व्रत व शि‍व पूजन कि‍ए जाने से उनका व‍िवाह हो जाता है। इतना ही नहीं उन्‍हें भोलेनाथ जैसा मनचाहा वर म‍िलता है।

astro copy 1 ganeshavoice.in आज इन उपायों को करने से मुरादें होंगी पूरी, सारी समस्याओं का होगा समाधान : saral upay

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

सोमवार के द‍िन सुबह स्‍नान आद‍ि करने के बाद मंद‍िर जाएं या घर पर ही विधिविधान से श‍िव जी की पूजा करें। सबसे पहले भगवान शिव के साथ माता पार्वती और नंदी को गंगाजल और दूध से स्‍नान कराएं। इसके बाद उन पर चंदन, चावल, भांग, सुपाड़ी, बिल्वपत्र और धतूरा चढ़ाएं। भोग लगाने के बाद आख‍िरी में श‍िव जी की व‍िध‍िव‍िधान से आरती करें।

अगर चाहिए मोहब्बत और पैसा तो अपनाइए ये चमत्कारिक उपाय 

सोमवार के उपाय (Somwar Ke Upay)

भगवान शिव की पूजा दौरान उन्हें दूध, चंदन, अक्षत, बिल्व पत्र, धतूरा या आंकड़े के फूल वह गंगाजल चढ़ाएं। इससे आप पर भोलेनाथ की जल्दी ही कृपा होगी।

इन चीजों का लगाएं भोग

इसके बाद धूप, दीप करके आरती गाएं। फिर शिव जी को शक्कर, आटा व घी से तैयार चूरमा प्रसाद का भोग लगाएं। साथ ही सभी को प्रसाद बांटें।

अगर शादी को लेकर परेशान हैं तो जरूर कीजिए ये टोटके 

महामृत्युंजय मंत्र का करें जप

भोलेनाथ की विशेष कृपा पाने के लिए सोमवार के दिन महामृत्युंजय मंत्र का 108 बार जप करें। इससे शिव जी जल्दी से प्रसन्न होंगे। ऐसे में जीवन की समस्याएं दूर होकर घर में सुख-समृद्धि, शांति व खुशहाली का वास होगा।

विवाह में आ रही बाधा होगी दूर

कुंवारे लोगों को केसर मिला दूध सोमवार के दिन शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए। माना जाता है कि इससे विवाह में आ रही परेशानियां दूर होती है।

चमक उठेगी किस्मत, 23 अगस्त से 40 दिनों तक करें इस अष्टलक्ष्मी मंत्र का जाप

बैल को घास खिलाना शुभ

सोमवार के दिन नंदी (बैल) को घास खिलाएं। इससे जीवन में अन्न व धन संबंधी समस्याएं दूर होगी। साथ ही जीवन की समस्याओं से छुटकारा मिलकर घर में सुख-समृद्धि का संचार होता है।

इन चीजों को चढ़ाने से बचें

भले ही शिव जी को सफेद फूल पसंद है। मगर उन्हें केतकी के फूल चढ़ाने से बचें। इसके अलावा शिव पूजा में रोली, हल्दी, शंख, तुलसी दल आदि चीजें चढ़ाने से बचें।

आखिर क्यों होती है अपनी उम्र से ज्यादा बड़े व्यक्ति से शादी marriage ?

जरूर करें ये काम (Somwar Ke Totke)

– मंदिर में जाकर शिव जी को दूध और मिश्री चढ़ाएं। अगर मंदिर न जा सके तो शिव जी को घर में ये चीजें अर्पित करें।

– शिव जी को बिल्पपत्र सर्वाधिक प्रिय है। इसलिए अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए सोमवार को शिव शंकर को 11 बिल्व पत्र चढ़ाएं।

Love प्यार के नाम से घबराते हैं इन राशियों के लोग, जानिए अपने बारे में

– इसके अलावा गंगाजल से उनका हर सोमवार अभिषेक करें। मान्यता है कि इससे भगवान शंकर शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं।

– ॐ नम शिवाय मंत्र के साथ इन्हें मौसम का कोई मीठा फल अर्पित करें।

– सोमवार के दिन शिवजी के महामृत्युंजय मंत्र का 108 बार जाप करें। इससे भोलेनाथ की विशेष कृपा प्राप्त होती है।

– मान्यता के मुताबिक शिव जी को इमरती चढ़ाकर भी प्रसन्न किया जा सकता है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged Saral upay, Somwar Ke Totke, Somwar Ke Upay
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in