Samudrik shastra

चेहरे के आकार से जानिए व्यक्ति से जुड़े गहरे राज Samudrik shastra

Samudrik shastra : ज्योतिष शास्त्र (Samudrik shastra) में जैसे व्यक्ति की जन्मकुंडली में स्थित ग्रहों का विश्लेषण (Samudrik shastra) करके उसके भविष्य और व्यक्तित्व के बारे में बताया जाता है। ऐसे ही सामुद्रिक शास्त्र में व्यक्ति के शरीर पर मौजूद अंगों के आकार और तिल का विश्लेषण करके उसके व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में बताया जाता है।

Samudrik shastra

Samudrik shastra
Samudrik shastra

सूर्य का मीन राशि में प्रवेश, इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन Astrology

यहां हम बात करने जा रहे हैं चेहरे के आकार के बारे में आमतौर पर यह कहा जाता है कि चेहरे पर सब लिखा होता है। लेकिन सामुद्रिक शास्त्र यह मानता है कि चेहरे पर सच में यह लिखा होता है कि कोई व्यक्ति कैसा है और उसकी सोच कैसी है। आइए जानते हैं…

गोल चेहरे वाले लोग
सामुद्रिक शास्त्र अनुसार जिन लोगों का चेहरा गोल होता है वो बहुत खुशमिजाज होते हैं। ऐसे लोगों को जीवन की हरेक परिस्थिति में सकारात्मक रवैया रखना आता है। इन लोगों को जिंदगी एडवेंचर के साथ बिताने की इच्छा होती है। ऐसे लोगों को हमेशा सच्चे प्रेम की तलाश होती है। ये लोग जिस महफिल में जाते हैं वहां रंग जमा देते हैं। इसका स्वभाव मजाकिया होता है।

चैत्र नवरात्रि पर बनेगा शनि-मंगल का शुभ योग, मिलेगा शुभ फल Chaitra Navratri 2022

पतले चेहरे वाले लोग:

पतले चेहरे वाले लोग चिड़चिड़े स्वभाव के होते हैं। ऐसा माना जाता है कि इन लोगों में नकारात्मकता भरी रहती है। इनको हर परिस्थिति में चिंता होती है। हालांकि ये लोग मुंह पर बोलने में विश्वास रखते हैं। इनको किसी का आदेश सुनना पसंद नहीं होता है। ये स्वतंत्रता पसंद करते हैं।

नौकरी पाने के लिए करने सरल एवं उपयोगी उपाय Sarkari Naukri

लम्बा चेहरे वाले लोग
ऐसा माना जाता है कि लम्बे चेहरे वाले लोग दूसरों से बहुत अलग होते हैं। इन्हें कामयाबी के साथ अपनी जिंदगी एन्जॉय करने की इच्छा होती है। ये लोग रोमांटिक भी होते हैं। साथ ही इनके पास बातचीत की कला होती है। ये सामने वाले को जल्दी ही इंप्रेस कर लेते हैं।

वास्तव में किस्‍मत बदल देते हैं लाल चंदन के उपाय Lal Chandan

चौड़ा चेहरे वाले लोग
कहते हैं कि जिन लोगों का चेहरा चौड़ा होता है वो दिल के बहुत सच्चे होते हैं। ऐसे लोगों को झूठ बोलना नहीं आता है। यह भावुक होते हैं। इन्हें छोटी-छोटी बातों पर रोना आता है। अगर कोई इनसे कुछ कहदे तो ये उसको दिल पर ले जाते हैं। साथ ही घंटों उस पर सोचते हैं। इन लोगों के कई प्रेम संबंध भी हो सकते हैं।

Samudrik shastra
Samudrik shastra

अंडाकार चेहरे वाले लोग
जिन लोगों का चेहरा अंडाकार आकार का होता है। वह बहुत कामुक होते हैं। इन्हें नए-नए दोस्त बनाना बहुत पसंद होता है। ये लोग अपने जीवनसाथी को हमेशा खुश रखने की कोशिश करते हैं। साथ ही ये अपने पार्टनर के साथ हमेशा टाइम बिताते हैं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।