Sahadevi : धन पाने के लिए तमाम तरह के उपाय किए जाते हैं, लेकिन सहदेवी के पौधे से जुड़ा उपाय बेहद असरकारक और चमत्कारी माना जाता है। दरअसल ज्योतिष में भी इस पौधे से जुड़े उपायों के बारे में बताया गया है। धनवान बनने के लिए भी इस पेड़ के उपाय को खास माना जाता है। इसके अलावा इसके उपाय करने से घर में सुख-शांति भी बनी रहती है। सहदेवी के पौधे का उपाय किस तरह किया जाता है और यह किस प्रकार लाभकारी है, आओ इसे जानते हैं…
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
सभी राशियों का वार्षिक राशिफल 2022 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
धन की कमी करता है दूर
धन की कमी को दूर करने में सहदेवी के पौधे का उपाय लाभकारी माना गया है। इस उपाय को करने के लिए सहदेवी के पौधे की जड़ को सिद्ध करें। इसके बाद इसे लाल रेशमी और चमकदार कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखें। इस उपाय से धन की कमी दूर होती है। साथ ही धन में लगातार बढ़ोतरी होती रहती है।
2022 में इन राशि वालों को परेशान करेगा केतु, जानें कैसा होगा असर
घर में रहती है सुख-शांति
रसोई या भंडार घर में सहदेवी की जड़ को गंगाजल से शुद्ध कर रखने से कभी अनाज की कमी महसूस नहीं होती है। इसके अलावा घर के पूजा घर या पूजा मंदिर में सहदेवी की जड़ को रखने से घर में सुख-शांति बनी रहती है। साथ ही घर के सभी वास्तु दोष समाप्त हो जाते हैं। वहीं सहदेवी-पौधे की जड़ में रोजाना तिलक लगाने से शत्रु से छुटकारा मिलता है।
शुरु होने वाला है पौष का महीना, इन कामों को करने से मिलेगी सूर्यदेव की खास कृपा
कैसे करें सहदेवी पौधे को सिद्ध
मान्यताओं के मुताबिक सहदेवी के पौधें को रवि-पुष्य नक्षत्र, पूर्णिमा या अमावस्या के दिन घर ले आएं। पूर्णिमा के दिन सूर्योदय से पहले स्नान करें। इसके बाद इस पौधे को गंगाजल शुद्ध करें। फिर पंचामृत से स्नान कराकर विधिवत षोडशोपचार पूजन कर सिद्ध करें।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।