safar ki humsafar part 3 1
जीवन मंत्र ज्योतिष जानकारी राशिफल

हमसफर की तलाश में इन राशि वालों को लग जाते हैं कई साल, होती ये परेशानी : Astrology

Astrology : जीवन में अपना प्‍यार पाना बहुत सौभाग्‍य की बात होती है। जिन लोगों को अपना हमसफर मिल जाए और वे उसके साथ अपना जीवन खुशी से गुजारें, ऐसे लोग कम ही होते हैं। बल्कि कुछ लोगों के लिए तो अपना जीवनसाथी तलाश करना बहुत ही मुश्किल साबित होता है। आज हम उन राशियों के बारे में जानते हैं, जिन्‍हें विभिन्‍न कारणों के चलते अपना हमसफर पाने में बहुत दिक्‍कतें आती हैं।

safar ki humsafar part 3 1

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

इन लोगों को सोलमेट पाने में होने वाली दिक्‍कत की वजह इनकी सोच और स्‍वभाव होता है। इस मामले में कुछ लोग बहुत शर्मीले होते हैं तो कुछ इतने स्‍वच्‍छंद कि वे किसी बंधन में ही नहीं बंधना चाहते हैं।

जन्माष्टमी पर जानिए श्रीकृष्ण के तुरंत असरकारी धन money प्राप्ति उपाय

कर्क : Cancer
इस राशि के लोगों के लिए सोलमेट खोजने में इनकी ही एक आदत आड़े आ जाती है। इस राशि के जातकों को आमतौर पर आलोचना करने की आदत होती है, ऐसे में लोग अपना दिल टूटने से बचाने के लिए खुद को इनसे दूर कर लेते हैं।

इन राशि वालों को मिलती हैं सबसे खूबसूरत और समर्पित पत्नियां

सिंह : Leo
इस राशि के जातक बहुत रौबीले और खुद को हर काम में सर्वश्रेष्‍ठ समझते हैं। ऐसे में हमसफर खोजते वक्‍त भी इन्‍हें सामने वाला अपने से कमतर ही नजर आता है। इस कारण इन्‍हें अपना जीवनसाथी पाने में बहुत देर लगती है।

आर्थिक तंगी और कर्ज से छुटकारा पाने के लिए जन्माष्टमी के दिन करें कोई एक उपाय

वृश्चिक : Scorpio
इस राशि के लोग अपनी भावनाएं जताने में बहुत पीछे रहते हैं। प्‍यार के मामले में भी उनकी ये कमजोरी उन्‍हें अपनी फीलिंग्‍स का इजहार नहीं करने देती। ऐसे में वे एक अच्‍छा साथी खो देते हैं।

Health Tips : इन 6 लोगों के लिए खतरनाक है दूध का सेवन

धनु : Sagittarius
ये लोग मस्‍तमौला होते हैं और अपनी जिंदगी में किसी तरह का बंधन बर्दाश्‍त नहीं करते हैं। इसी कारण शादी के बंधन से भी बचते हैं। इस कारण इन्‍हें जीवनसाथी अमूमन देर से ही मिलता है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in