PUJA 1 1
ज्योतिष जानकारी राशिफल

पूजा का जल्द लाभ पाने के लिए इन नियमों को भी अपनाएं Rules for worship

Rules for worship: हिंदू धर्म में किसी भी देवी-देवता की पूजा करते समय हमें कुछ नियमों को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए क्योंकि ऐसा करने पर हमारी साधना-आराधना शीघ्र ही फलीभूत होती है। जैसे ईश्वर की पूजा हमेशा शुद्ध और पवित्र मन से एक निश्चित स्थान पर एक निश्चित समय पर अपने आसन पर बैठ कर ही करनी चाहिए। पूजा के लिए कभी भी दूसरे के आसन या फिर जपमाला आदि का प्रयोग नहीं करना चाहिए। आइए शुभ फलों की प्राप्ति के लिए पूजा के जरूरी नियमों को जानते हैं।

PUJA 1 1

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

जरूर ढंकें अपना सिर
पूजा करते समय हमारे यहां सिर ढंकने का नियम है. चूंकि सनातन परंपरा में पूजा के दौरान काला रंग वर्जित है। ऐसे में क्या स्त्री और क्या पुरुष अपने सिर को ढंककर ईश्वर के प्रति अपना आदर भाव जताते हैं। जब हम पूजा के दौरान अपना सिर ढंकते हैं तो हम उन नकारात्मक शक्तियों से भी बचे रहते हैं जो अक्सर साधना-आराधना में विघ्न डालती हैं।

जीवन के कई राज खोलती हैं हाथ की ये रेखाएं, ऐसे पता करें अपना और दूसरों का भाग्य

कैसे करें ईश्वर को प्रणाम
ईश्वर को कभी एक हाथ से प्रणाम नहीं करना चाहिए। ईश्वर की मूर्ति को यदि स्पर्श करने का अवसर मिलता है तो आप अपने बाएं हाथ से उनका बायां पैर और दाएं हाथ से उनका दायां पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त करें। इसी तरह आप चाहें तो भगवान की मूर्ति के सामने जमीन पर पूरा लेटकर साष्टांग दंडवत या साष्टांग प्रणाम भी कर सकते हैं। हालांकि शास्त्रों के अनुसार साष्टांग प्रणाम सिर्फ पुरुष ही कर सकते हैं,स्त्रियों को ऐसा करने की मनाही है।

यदि दिन रात बढ़ता जा रहा है कर्ज loan का बोझ तो आज से ही करें ये उपाय

तुलसी की पूजा का नियम
भगवान विष्णु की प्रिय तुलसी को उनकी पूजा में प्रसाद स्वरूप अवश्य चढ़ाएं। यदि आप भगवान विष्णु की कृपा पाना चाहते हैं तो गुरुवार को विशेष रूप से तुलसी जी के पेड़ के नीचे शुद्ध देशी घी का दिया जलाएं। तुलसी के पौधे को कभी भी अपवित्र हाथ से न छुएं। तुलसी के पौधे से पत्तियां हमेशा स्नान करने के बाद पवित्र कपड़े धारण करके ही तोड़ना चाहिए। रात के समय, मंगलवार और रविवार के दिन तुलसी की पत्तियां भूल से भी न तोड़ें और न ही तुलसी के पौधे को उखाड़ें।

रुपये पैसों की तंगी दूर करते हैं आटे के ये उपाय, बरसती है मां लक्ष्मी की कृपा 

दीपक से दीपक नहीं जलाएं
ईश्वर की पूजा के लिए जलाए जाने वाले दीपक को कभी भी किसी दूसरे दीपक से न जलाएं। उसे जलाने के लिए हमेशा एक नई माचिस की तीली का प्रयोग करें। भगवान विष्णु की पूजा में हमेशा शुद्ध घी का दिया जलाएं और शनिदेव की पूजा में सरसों के तेल का दिया जलाएं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged Rules for worship
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in