Remedies of Fitkari
घरेलू नुस्खे राशिफल

Remedies of Fitkari प्राइवेट पार्ट संक्रमण दूर कर कई फायदे देती है फिटकरी

new year banner 2022 mob ganeshavoice.in Remedies of Fitkari प्राइवेट पार्ट संक्रमण दूर कर कई फायदे देती है फिटकरी

Remedies of Fitkari : फिटकरी देखने में बिल्कुल मिश्री की तरह होती है, लेकिन आप भूलकर इसे खा मत लीजिएगा। दरअसल, सबसे ज्यादा फिटकरी का इस्तेमाल दाढ़ी बनाने के बाद पुरुष करते हैं। दाढ़ी बनाने के बाद जब हल्का कट जाता है, तो इसे लगाने से खून आना बंद हो दाता है। इससे त्वचा पर इंफेक्शन नहीं होती है। इतना ही नहीं फिटकरी के कई दूसरे सेहत लाभ (Fitkari ke fayde) भी होते हैं। सफेद फिटकरी का इस्तेमाल अधिक किया जाता है, लेकिन यह लाल भी होती है। इसे इंग्लिश में एलम (Alum) कहा जाता है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल तत्व होते हैं। फिटकरी का इस्तेमाल आप घरेलू नुस्खों (How to use Fitkari in hindi) में भी कई तरह से कर सकते हैं।

Home Remedies of Fitkari
Home Remedies of Fitkari

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

सभी राशियों का वार्षिक राशिफल 2022 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

फिटकरी का यूं करें इस्तेमाल Remedies of Fitkari

फिटकरी के इस्तेमाल से आप शरीर के दुर्गंध को दूर कर सकते हैं। यदि आप डियोड्रेंट का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे त्वचा को नुकसान हो सकता है। अधिक डियोड्रेंट लगाने से स्किन काली पड़ सकती है। बेहतर है कि आप प्राकृतिक डियोड्रेंट जैसे फिटकरी का इस्तेमाल करें। इसे आप अपने अंडरआर्म्स में डायरेक्ट लगाएं।

यदि आपको चोट लगने से कहीं कट जाता है, तो बहते खून को रोकने के लिए आप फिटकरी लगाएं। फिटकरी को पीसकर पाउडर बनाएं और इसे घाव पर रख सकते हैं।

क्या नहीं लगती है भूख तो इस चाय को जरुर पीएं Tea for increasing Appetite

यदि आपको मुंह में छालों की समस्या बार-बार परेशान करती है, तो फिटकरी का इस्तेमाल करें। गुनगुने पानी में फिटकरी पाउडर को डालें और इससे गार्गल करें। दिन भर में कम से कम 2 बार जरूर इस पानी से गरारे करें। मुंह के छालों की समस्या कम हो जाएगी।

यदि आपको मूत्र संक्रमण या यूरिन इंफेक्शन की समस्या होती है, तो फिटकरी पाउडर को गुनगुने पानी में मिलाएं। इस पानी से प्राइवेट पार्ट को साफ करें। एंटी-बैक्टीरियल गुण होने के कारण प्राइवेट पार्ट में होने वाले इंफेक्शन से भी आराम मिलेगा। हालांकि, यूरिन इंफेक्शन का इलाज घर पर नहीं, बल्कि डॉक्टर से सलाह लेकर ही करें।

नोट: यहां दी जानकारी सूचनात्मक हैं। फिटकरी का इस्तेमाल कब और कैसे करना चाहिए, इसके बारे में पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर ले लें।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in