Rahu Shukra Yog

राहु और शुक्र ग्रह का योग बनाता है मालामाल, खूब कराता है रोमांस Rahu Shukra Yog

Rahu Shukra Yog : कुंडली में राहु और शुक्र ग्रह (Rahu Shukra Yog) का योग बहुत ही अलग प्रकार के फल देने वाला होता है।(Rahu Shukra Yog) दोनों का प्रभाव सबसे ज्यादा होता है। जहां तक वर्तमान कलियुग की बात है, इसमें अधिकतर खेल शुक्र का ही है। दोनों ही भौतिकता के कारक हैं। दोनों के बीच गुरु-शिष्य का संबंध हैं। शुक्र यानी दैत्यों के गुरु शुक्राचार्य और राहु उनका शिष्य है। दोनों ग्रह लग्जरी से जुड़े हैं यानी इन दोनों का योग व्यक्ति को भोग विलास कराता है। जीवन में आर्थिक समृद्धि शुक्र ग्रह से ही प्राप्त होती है जबकि राहु ग्रह उनका उपयोग कराता है।

Rahu Shukra Yog

Rahu Shukra Yog
Rahu Shukra Yog

कुंडली में राहु ग्रह शुक्र ग्रह के साथ मिल कर आनन्दित हो जाते हैं, क्योंकि दोनों का नेचर कई पहलुओं पर मैच कर जाता है। सुख भोगना दोनों की वरीयता है, दोनों के स्वभाव में भोग विलास यानी खाओ पिओ और मौज करो का सिद्धांत लागू होता है। जीवन में भोग विलास और सुख समृद्धि आदि सब शुक्र ग्रह के अधीन है। गुरु शिष्य होने के कारण राहु और शुक्र ग्रह की बॉंडिंग बहुत अच्छी होती है, दोनों की प्रायोरिटी लिस्ट में सुख भोगना है।

1 रुपये के ये आसान उपाय करते ही बरसेगा पैसा Astro Remedies

जिस तरह इन दोनों ग्रहों को सुख भोगना पसंद है उसी तरह जिस व्यक्ति की कुंडली में दोनों ग्रह अच्छी स्थिति में हैं, वह भी भौतिकता वादी चीजों को अधिक महत्व देगा। राहु अकूत संपदा देता है, दरअसल राहु के अंदर भोगने की लालसा बहुत जबर्दस्त होती है, यदि किसी का राहु एक्टिव है तो फ्रिज में रखी खाने की स्वादिष्ट चीज को राहु रोकने नहीं देगा और जल्दी से खा लेगा क्योंकि राहु किसी चीज को रोकता नहीं है, संचित नहीं करता है बल्कि तुरंत इस्तेमाल करता है।

अचला एकादशी व्रत 26 मई को , महत्व, शुभ मुहूर्त Achala Ekadashi 2022

Rahu Shukra Yog
Rahu Shukra Yog

इसी तरह से यदि वह कोई इलेक्ट्रॉनिक आइटम खरीद कर लेकर आता है तो वह उसे तुरंत इस्तेमाल करता है। उसे तो भोग विलास पसंद है। केतू का मामला इससे थोड़ा उलट है, वह वैराग्य पसंद करता है इसलिए वह फ्रिज में रखी हुई चीज को तुरंत खाना नहीं पसंद करता है बल्कि कुछ समय के लिए इग्नोर या त्याग करता है यानी सुरक्षित करता है और जब उसकी जरूरत तथा इच्छा होती है, तभी उस चीज को खाता है।

जया किशोरी ने बताया मेहनत का सही अर्थ Jaya Kishori

दोनों ग्रहों का योग जहां भोग विलास का जीवन देता है वहीं ऐसे लोगों का दांपत्य जीवन खराब हो सकता है, इसके भी कई प्रकार हैं, जैसे परिवार वालों की मर्जी के बिना प्रेम विवाह हो जाए जो पुराने हिसाब से ठीक नहीं है। पत्नी के स्वास्थ्य को लेकर गड़बड़ियां हो सकती हैं, पत्नी को यूरिन इंफेक्शन, डायबिटीज आदि रोग हो सकते हैं क्योंकि राहु लॉर्ड ऑफ प्वाइजन माने जाते हैं। इन्हीं कारकों से पुरुषों में यूरिन इंफेक्शन, प्रोस्टेट या डायबिटीज के रोग हो सकते हैं।

जन्म तारीख से जानें कौन हो सकता है आपका परफेक्ट लाइफ पार्टनर? Ank Jyotish

Rahu Shukra Yog
Rahu Shukra Yog

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।