लग्न में राहू Rahu की स्थिति को आमतौर पर अच्छा नहीं माना जाता है। लग्न में राहू के लिए बहुत सी बातें प्रचलित हैं, जैसे कि लग्न का राहू व्यक्ति को षड्यंत्रकारी बनता है। लेकिन हमारी ज्योतिष गणना के अनुसार ये बात स्वीकार्य नहीं है। लग्न का राहू व्यक्ति को एक बहुत अच्छा प्लानर यानि कि योजनाकर्ता बनाता है। ये बात अलग है कि ऐसे व्यक्ति की सभी प्लानिंग सफल नहीं होती है। उनको अक्सर अपने कार्य बीच में छोंड़ने पड़ जाते है या कार्य किसी भी कारणवश अधर में ही लटक जाते हैं।
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
लग्न में स्थित राहु बहुत अच्छा माना जाता है। ऐसे जातक अति साहसी, उच्चाकाँक्षी, अभिमानी और किसी की परवाह न करने वाले होते हैं। अगर राहू पर किसी शुभ ग्रह की दृष्टि हो तो जातक बाल्यकाल में गरीबी झेलकर और कम शिक्षा पाकर भी समाज में नाम कमाता है।
क्या होता है जीवन में अगर कुंडली में GURU बृहस्पति-मंगल साथ हो तो ?
अगर कुंडली में राहू लग्न में और पुरुष राशी ( 2, 4, 6, 8,10,12 ) में स्थित हो तो इन राशियों का राहु अक्सर दो पत्नी का योग भी बना सकता है । वैवाहिक जीवन के लिए लगन का राहू प्राय: अच्छा नहीं होता। इसके बहुत से दुष्परिणाम हो सकते है जैसे की विवाह में देरी , रिश्ता होकर टूट जाना, वैवाहिक जीवन में परेशानी होना, धोखे से विवाह होना, पति पत्नी दोनों के बीच वैचारिक मतभेद आदि देखा जाता है।
अच्छा जीवनसाथी life partner बनने के सभी गुण होते हैं इन राशि के लोगों में
ऐसा जातक वैसे तो अड़ियल किस्म का होता है, अगर लग्न में अकेला राहू हो और उस पर किसी भी ग्रह की दृष्टि न हो परन्तु अगर लग्न में बैठे राहू पर किसी शुभ ग्रह की दृष्टि हो तो ऐसा जातक सामाजिक हो जाता है। कष्ट के समय में सभी के लिए हर समय तैयार रहता है। ऐसा जातक फिर अपने बारे में जायदा नहीं सोचता है।
कैसे बनता है कुंडली में धनवान Dhanvan बनने का योग, जानिए अभी
लग्न का राहू समाज में नाम, प्रसिद्धि सबकुछ दिलाता है और ऐसा जातक अपने शत्रुओं पर सदा विजय प्राप्त करता है। लग्नस्थ राहु के जातक शारीरिक परिश्रम से दूर भागने वाले होते हैं। इनको रूल करना अच्छा लगता है। ऐसे लोग चाहते है कि वो सिर्फ योजना बनाये और दूसरे लोग उस पर काम करे।
आएगा बेशुमार धन Money लक्ष्मी जी होंगी प्रसन्न, भरेंगी भण्डार
लग्नस्थ राहू का जातक गहन चिंतन तथा धन संचय में सक्षम माना जाता है। ऐसे जातक की सोच बड़ी होती है, जीवन में बहुत कुछ बड़ा करना चाहते है परन्तु अच्छी बात ये कि इनको अपनी चाहत से अगर कुछ कम भी मिलता है तो भी ये खुश रहते है।
बर्बाद भी कर सकता हैं बिना ज्योतिषी Astrologer की सलाह के किया गया उपाय
हां ऐसे जातक थोडा अपनी आजीविका के सम्बन्ध में चिंतित रहते है, क्योंकि उनको वह अपनी योग्यता के अनुरूप नहीं लगती।
Love story will start again. क्या आप चाहते हैं अपने एक्स पार्टनर को वापस पाना ?
लग्नस्थ राहु शुभ ग्रहों की दृष्टि पड़ने पर जातक को आकर्षक, स्वावलंबी तथा अपने प्रयास से धन कमाने वाला बनाता है। ऐसा जातक स्वभाव से धार्मिक तथा परोपकारी होता है। वैज्ञानिक विचारधारा अपनाने वाला होता है।
फ्लर्ट flirt करने में माहिर होते हैं ये तीन राशि के लोग, इनको परखने के बाद ही भरोसा करें
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।