mustard 1 ganeshavoice.in मालामाल बनाते हैं पीली सरसों के उपाय, होगी दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की : Pili Sarson ke Totke
चमत्कारी उपाय राशिफल लाल किताब

मालामाल बनाते हैं पीली सरसों के उपाय, होगी दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की : Pili Sarson ke Totke

new year banner 2022 mob ganeshavoice.in मालामाल बनाते हैं पीली सरसों के उपाय, होगी दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की : Pili Sarson ke Totke

Pili Sarson ke Totke : धन कमाने के लिए लोग कई टोटके अपनाते हैं। लेकिन कई बार कामयाब नहीं हो पाता है। पीली सरसों को लोग आमतौर पर किचन में इस्तेमाल करते हैं। किचन के आलावा भी इसके कई कामों में इस्तेमाल किया जाता है। धन लाभ के लिए पीली सरसों का टोटका बेहद असरकारक है। जानते हैं कि पीली सरसों का टोटके किस प्रकार से लाभकारी है।

mustard 1 ganeshavoice.in मालामाल बनाते हैं पीली सरसों के उपाय, होगी दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की : Pili Sarson ke Totke
Pili Sarson ke Totke in hindi

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

सभी राशियों का वार्षिक राशिफल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पीली की सरसों के टोटके (Pili Sarson ke Totke in hindi)

– अगर घर में धन का कमी रहता है तो पीली की सरसों को घर में छिड़कें। इसकी शुरुआत घर के पूजा स्थान से करें। पीली सरसों के इस टोटके से घर की निगेटिव एनर्जी खत्म हो जाती है और धन को लेकर आ रही बाधा दूर होती है।

– गुरुवार के दिन घर के मुख्य दरवाजे पर गंगाजल से शुद्ध कर पीली सरसों के कुछ दानें और कपूर को पीले कपड़े में बांधकर लटका दें। इस टोटके से धन से जुड़ी समस्या का समाधान होता है।

– अगर धन से जुड़ी समस्या बराबर बनी रहती है तो पीली सरसों के कुछ दाने को घर के मुखिया के सिर से उतारकर घर से बाहर फेंक दें। इस टोटके से धन से जुड़ी हर समस्या का समाधान धीरे-धीरे होने लगता है।

वर्ष 2022 में कोई बड़ी प्रलय आने की आशंका, इस योग से होगी नववर्ष की शुरुआत 

– पीली सरसों का टोटका नजर दोष के कारण भी आर्थिक तंगी आती है। इसे दूर करने के लिए पीली सरसों के कुछ दाने घर के सभी कमरों में छिड़कें। बचे हुए कुछ दाने घर के चारों ओर छिड़कें। इससे घर के नजर दोष खत्म होते हैं और आर्थिक समृद्धि होती है।

– पैसों की किल्लत को दूर करने के लिए पीली सरसों के कुछ दाने और कपूर चांदी या स्टील की कटोरी में जलाएं। इस टोटके से पैसों की किल्लत जल्द ही दूर होती है। साथ ही घर में धन की देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।

ये 7 अचूक उपाय चमका सकते हैं आपकी तकदीर, एक बार आजमा कर देंखें 

– जो लोग धन पाना चाहते हैं उन्हें सुबह पूजा करते वक्त गोबर के उपले पर थोड़े से पीले सरसों के दाने डालकर जलाना चाहिए। इसके बाद इसका धुआं पूरे घर में दिखाना चाहिए। ऐसा करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है साथ ही धन की चाहत पूरी होती है।

– बंगलामुखी देवी की पूजा में पीली चीजों का प्रयोग किया जाता है। अगर आपके घर में कोई दिक्कत अथवा परेशानी चल रही है तो किसी शुभ मुहूर्त में पीली सरसों के कुछ दाने पीले कपड़े में बांधकर मां बंगलामुखी को चढ़ाएं। इस टोटके को करने से हर प्रकार के आर्थिक समस्या समाधान हो जाता है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in