Numerology predictions 2022 : अभी तक हम चर्चा कर चुके है कि जिन व्यक्तियों का जन्मांक या मूलांक 1 से 5 तक है, उन लोगों के लिए वर्ष 2022 कैसा रहने वाला है। आज हम बात करेंगे कि जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 6, 15, या 24 तारीख को हुआ है, उनके लिए वर्ष 2022 कैसा रहने वाला है। इन तारीखों को जन्मे जातकों का मूलांक या जन्मांक 6 होता है। आइए जानते हैं कि वर्ष 2022 आपके लिए कैसा रहने वाला है।
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
मूलांक 6 का राशिफल 2022
मूलांक 6 के लोग ज्यादा रोमांटिक होते हैं और अपनी रूमानियत की वजह से लोगों के आकर्षण का केंद्र बनते हैं। आपको प्रकृति से भी विशेष प्रेम होता है। Numerology 2022 यानी अंक ज्योतिष भविष्यफल 2022 आपको अपने इसी पक्ष को उभारने का मौका देगा।
आपका रोमांटिक नेचर आपके प्रियतम के दिल को खूब भाएगा और इससे आपके रिश्ते में प्रेम बढ़ेगा। आप अपने प्रियतम की खूब मदद करेंगे तथा आवश्यक होने पर उनकी पारिवारिक समस्याओं को सुलझाने में भी आपका योगदान रहेगा। इससे एक दूसरे पर विश्वास बढ़ेगा।
विवाहित लोगों के लिए यह साल अच्छा रहेगा। हल्की फुल्की समस्याएं जरूर परेशान करेंगी लेकिन इस सब के बावजूद आप अपने रिश्ते को लेकर काफी सजग रहेंगे और एक दूसरे के साथ पूरा समर्पण रखेंगे। आपका और साल का मूलांक एक ही है अत: हर लिहाज से यह साल खास रहने वाला है।
5, 14, व 23 तारीख को जन्मे लोगों के लिए कैसा रहेगा वर्ष 2022 ?
यदि आपकी जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल की बात करें तो नौकरी करने वाले लोगों को इस वर्ष अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा मौका मिलेगा। वर्ष की शुरुआत में आप नौकरी में बदलाव कर सकते हैं और आपको एक अच्छी नौकरी मिल सकती है। वर्ष के मध्य में नौकरी बदलने से बचें। इस समय में आप अपने काम पर जितना ज्यादा ध्यान दे पाएंगे, उसका आप को लाभ मिलेगा और वर्ष के उत्तरार्ध में आपको अच्छी पदोन्नति मिल सकती है। व्यापार कर रहे लोगों को थोड़ा संभल कर रहना होगा। पूंजी निवेश करना पड़ेगा और आप के खर्चे बढ़ेंगे, जो बिजनेस को संभालने में थोड़ी सी अड़चनें पैदा करेंगे, फिर भी आप अपनी सजगता और कार्यकुशलता के बल पर अच्छी स्थिति प्राप्त कर पाएंगे।
2022 में इन राशि वालों को मिलने वाला है ढेर सारा पैसा, घर का सपना होगा पूरा
यदि मूलांक 6 के विद्यार्थियों की बात करें तो इस वर्ष आपको पढ़ाई के अलावा अन्य गतिविधियों में शामिल होने का मौका मिलेगा लेकिन उसके साथ साथ पढ़ाई पर भी फोकस रखना बेहद जरूरी होगा।
मूलांक 6 के लोगों का स्वास्थ्य इस वर्ष उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। यदि आप तरल पदार्थों का सेवन भरपूर मात्रा में नहीं करेंगे तो एसिडिटी जैसी समस्याएं बार-बार परेशान करेंगी। आर्थिक तौर पर आप की स्थिति इस वर्ष कमाल रहेगी। आपके खर्च और आमदनी में बैलेंस बना रहेगा, जो आपकी आर्थिक स्थिति को लगातार गति प्रदान करेगा। वर्ष के अंतिम महीनों में आपके पास काफी कुछ होगा और आप अचल संपत्ति भी खरीद पाएंगे।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।