Numerology no 4 1 ganeshavoice.in 4, 13, 22 व 31 तारीख को जन्मे लोगों के लिए कैसा रहेगा वर्ष 2022 ? Numerology predictions 2022
अंक ज्योतिष राशिफल

4, 13, 22 व 31 तारीख को जन्मे लोगों के लिए कैसा रहेगा वर्ष 2022 ? Numerology predictions 2022

Numerology predictions 2022 : अभी तक हम चर्चा कर चुके है कि जिन व्यक्तियों का जन्मांक या मूलांक 1,2 व 3 है, उन लोगों के लिए वर्ष 2022 कैसा रहने वाला है। आज हम बात करेंगे कि जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ है, उनके लिए वर्ष 2022 कैसा रहने वाला है। इन तारीखों को जन्मे जातकों का मूलांक या जन्मांक 4 होता है। आइए जानते हैं कि वर्ष 2022 आपके लिए कैसा रहने वाला है।

Numerology no 4 1 ganeshavoice.in 4, 13, 22 व 31 तारीख को जन्मे लोगों के लिए कैसा रहेगा वर्ष 2022 ? Numerology predictions 2022

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

मूलांक या जन्मांक 4 के लोग अप्रत्याशित प्रवृत्ति के होते हैं अनप्रेडिक्टेबल अर्थात इन्हें समझ पाना आसान नहीं होता और यह अचानक से कोई भी निर्णय लेकर सामने वाले को आश्चर्यचकित कर देते हैं। इसी वजह से यह अन्य लोगों से दो कदम आगे होते हैं।

वर्ष की शुरुआत में कुछ समस्याएं हो सकती हैं और आपके बीच कहासुनी हो सकती है लेकिन उसके बाद बहुत कुछ अच्छा होगा और जीवन साथी पूरी तरह से सहयोगी बनेगा। दांपत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी। जैसे-जैसे वर्ष के महीने आगे बढ़ते जाएंगे, आपके दांपत्य जीवन में सुखद समय की अनुभूति होगी।

दिसंबर में इन राशि वालों की धन-दौलत में बढ़ोत्तरी के आसार

रोमांस के लिए वर्ष की शुरुआत कठिन है। आपकी लड़ाई होने और रिश्ता टूटने की कगार पर भी आ सकता है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए किसी भी वाद विवाद को बढ़ने ना दें। यदि आपने अप्रैल तक का समय ठीक से निकाल लिया तो काफी हद तक आपका रिश्ता बच जाएगा और धीरे-धीरे अगस्त के बाद से आपके रिश्ते में प्रेम का संचार होगा।

नौकरी करने वाले लोगों को इस वर्ष कोई बड़ा पद प्राप्त हो सकता है और प्रमोशन की प्रबल संभावना रहेगी। विशेषकर वर्ष के मध्य में यह संभव हो सकता है कि आप अपने काम में काफी मेहनत करेंगे और काम को पूजा मानकर करेंगे जिससे आप सफल रहेंगे।

इस मंदिर में दूध चढ़ाते ही हो जाता है नीला, जानिए रहस्य 

व्यापारी वर्ग के लोगों के लिए भी यह वर्ष अत्यधिक लाभदायक साबित होगा। आप अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और उसमें आपको सफलता भी मिलेगी। क्रोध और वाणी पर नियंत्रण रखें तो यह साल शानदार गुजरेगा।

इस साल शिक्षा के क्षेत्र में आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है और आप पढ़ाई में काफी अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह वर्ष मध्यम रहेगा। आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। विशेष रूप से अत्यधिक तेज मसालों और भोजन के असंतुलन से पेट से जुड़े रोग परेशान कर सकते हैं।

नए साल में इस राशि वालों पर बरसेगा पैसा, मां लक्ष्मी की रहेगी विशेष कृपा

इसके अतिरिक्त बुखार, सिर दर्द जैसी समस्याएं बनी रह सकती हैं। योग और प्राणायाम की मदद से आप स्वयं को काफी हद तक स्वस्थ रख सकते हैं। आर्थिक तौर पर यह वर्ष सामान्य रहेगा। वर्ष के मध्य में खर्च अधिक होंगे जबकि वर्ष की शुरुआत और अंतिम दिनों में आर्थिक लाभ प्राप्त करके आर्थिक रूप से आप अच्छी स्थिति में आ सकते हैं।

3, 12, 21 व 30 तारीख को जन्मे लोगों के लिए कैसा रहेगा वर्ष 

2, 11, 20 व 29 तारीख को जन्मे लोगों के लिए कैसा रहेगा वर्ष 2022? 

1, 10, 19 व 28 तारीख को जन्मे लोगों के लिए कैसा रहेगा नया साल 

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

Tagged Numerology predictions 2022
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in