arranged marriage 1
अंक ज्योतिष राशिफल

जानिए आपकी जन्म तारीख किस तरह आपके प्रेम और वैवाहिक जीवन को प्रभावित करती है : Numerology

Numerology: अंक ज्योतिष भी ज्योतिष की एक महत्वपूर्ण शाखा है। अंक ज्योतिष में कुल 9 अंकों के बारे में बताया गया है। इन सभी अंकों का संबन्ध 9 ग्रहों से होता है। जिस तरह कुंडली के ग्रह नक्षत्र हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं, ठीक उसी तरह मूलांक और भाग्यांक भी हम सब के जीवन पर असर डालते हैं। हमारे प्रेम संबन्ध और वैवाहिक संबन्धों पर मूलांक का भी असर होता है।

arranged marriage 1

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

मूलांक और भाग्यांक की गणना हमारी जन्मतिथि से की जाती है। आपकी जन्म तिथि से जो सिंगल नंबर प्राप्त होता है वो मूलांक कहलाता है। जैसे अगर आपका बर्थडे 14 तारीख को होता है तो 1+4 = 5। इस तरह 14 तारीख में जन्में लोगों का मूलांक 5 हुआ। भाग्यांक की गणना करने के लिए पूरी ​जन्म​ तिथि को जोड़ा जाता है। जानिए अंक ज्योतिष के अनुसार से सभी अंकों के प्रेम और वैवाहिक जीवन के बारे में…

अपनी जन्म ​तारीख से जानिए कैसी रहेगी आपकी सेहत, होगी कौन सी बीमारी

मूलांक 1
मूलांक 1 वाले लोग काफी एनर्जेटिक और जोशीले होते हैं। इन्हें आसानी से प्रभावित नहीं किया जा सकता है। ये लोग स्वभाव से बहुत प्रैक्टिकल होते हैं और किसी भी इंसान को अच्छे से समझने के बाद ही उसके बारे में कोई फैसला लेते हैं। अधिकतर मामलों में देखा जाता है कि 1 मूलांक वाले लोग अपने बचपन के दोस्त से शादी करते हैं। इन्हें जबरन प्यार करने के लिए फोर्स नहीं किया जा सकता। इस मामले में ये कोई समझौता नहीं करते। 2, 4 और 6 मूलांक इनके अच्छे मित्र साबित होते हैं और 7 और 8 से इनकी नहीं बनती।

आखिर दुनियाभर में 13 के अंक को क्यों माना जाता है अशुभ, जानिए दिलचस्प वजह

मूलांक 2
मूलांक 2 के मामले में सबसे नकारात्मक बात ये है कि ये लोग बहुत मूडी होते हैं। इनके साथ अच्छा रिलेशनशिप बनाने के लिए ये इनसे ज्यादा से ज्यादा बात करनी चाहिए और अपने सारे संशय को दूर कर लेना चाहिए। ये लोग आमतौर पर अपनी लव लाइफ को दूसरों से शेयर करना पसंद नहीं करते। इनका बेस्ट कॉम्बिनेशन 1,3,6 के साथ होता है और 5 व 8 के साथ इनकी बिल्कुल नहीं पटती।

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर क्या पड़ता है प्रभाव : Numerology

मूलांक 3
मूलांक 3 वाले लोग बहुत प्रैक्टिकल और आत्मकेंद्रित होते हैं। ज्यादातर 3 अंक वाले लोग अपने पार्टनर को डॉमिनेट करते हैं। ये लोग बहुत ज्यादा रोमांटिक नहीं होते और न ही अपने दिल की सुनकर प्रेम या विवाह का कोई निर्णय लेते हैं। ये काफी महत्त्वाकांक्षी होते हैं और करियर में शीर्ष को छूने की चाह रखते हैं। 2, 9 के साथ इनके साथ अच्छी बनती है और 1 व 4 के साथ ​इनके रिश्ते अच्छे नहीं रहते।

Mobile Number में 13 का अंक शुभ या अशुभ

मूलांक 4
मूलांक 4 वाले लोगों में शादी के बाद भी एक से अधिक रिलेशिनशिप बनाने की प्रवृत्ति हो सकती है। हालांकि ये बात सभी 4 मूलांक वालों पर लागू नहीं होती। 22 तारीख में जन्मे ज्यादातर लोग अपने पार्टनर के लिए काफी लॉयल होते हैं। ये लोग स्वभाव से डॉमिनेटिंग होते हैं। यदि इनके अन्य रिलेशनशिप हों भी, तो उनके बारे में किसी को आसानी से पता नहीं चल पाता। ये लोग बहुत शॉर्ट टेम्पर्ड होते हैं और इसका असर इनके वैवाहिक जीवन पर भी पड़ता है और कई बार तलाक तक की नौबत आ जाती है। इनके लिए 1,2,7,8 अंक वाले बेहतर जीवनसाथी साबित हो सकते हैं, लेकिन इनकी खुद के ही अंक यानी 4 से बिल्कुल नहीं पटती।

सफलता के लिए अपनी जन्मतिथि से चुने अपना कैरियर Numerology and career

मूलांक 5
5 मूलांक वाले लोगों के लिए फिजिकल रिलेशनशिप बहुत मायने रखती है। इस मामले में ये काफी एक्सपेरिमेंटल होते हैं. ये लोग किसी भी चीज से बहुत जल्दी बोर होते हैं, इस कारण ज्यादातर शादी से पहले इनके कई सारे रिलेशनशिप होते हैं. ये लोग कोई स्टैंड आसानी से नहीं ले सकते। 5 और 8 वालोंं से इनकी अच्छी बनती है, जबकि 2 अंक वाले इन्हें बिल्कुल समझ में नहीं आते।

आखिर घर क्यों नहीं लाया जाता है बालाजी मेहंदीपुर वालों का प्रसाद : Balaji

मूलांक 6
6 मूलांक वाले लोग बहुत आकर्षक व्यक्तित्व के धनी होते हैं और किसी को भी बहुत जल्दी इंप्रेस कर लेते हैं। ये लोग अपने पार्टनर से आमतौर पर अपने पार्टनर से इमोशनली अटैच नहीं होते, इस कारण मैरिज के बाद भी इनके रिलेशनशिप हो सकते हैं। इस वजह से इनके वैवाहिक जीवन में क्लेश और अलगाव की स्थिति भी पैदा हो जाती है। 6 नंबर को प्यार और शांति प्रिय नंबर माना जाता है, इसलिए इनके रिश्ते में इमोशनल और फिजिकल कम्पैटिबिलिटी होना बहुत जरूरी है। इनकी ज्यादातर सभी लोगों से पट जाती है, इसलिए इनके लिए कोई भी खराब अंक नहीं है।

क्या सच में बुरी नजर से बचाता है नींबू-मिर्च? nimbu mirchi totka

मूलांक 7
7 मूलांक वाले लोग काफी रोमांटिक होते है। इन्हें अपने पार्टनर को रोमांटिक डेट पर ले जाना और गिफ्ट के रूप में सरप्राइज देना काफी अच्छा लगता है। ये अपनी पर्सनल लाइफ में काफी खुश रहना चाहते हैं और करियर में तरक्की करना चाहते हैं। इन्हें शांति पसंद होती है और ये लोग बहुत स्ट्रेस बर्दाश्त नहीं कर सकते। अपनी शादीशुदा जीवन को बेहतर और ​तनावमुक्त रखने के लिए इन्हें अपने पार्टनर से बातचीत करके अपनी बात को स्पष्ट तौर पर रखना चाहिए। मूलांक 2 वाले इनके अच्छे पार्टनर साबित होते हैं और 9 वाले इन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आते।

हमेशा झूठे वायदें करते हैं इन राशि के लोग, जानिए और भी बहुत कुछ : Astrology

मूलांक 8
इस मूलांक को काफी मजबूत व्यक्तित्व वाला माना जाता है। हालांकि रिलेशनशिप के मामले में ये लोग भी काफी इमोशनल होते हैं। 8 अंक वालों को सभी नंबर्स में सबसे ज्यादा लॉयल माना जाता है। कई बार गलत फहमियों की वजह से इन्हें अपने रिलेशनशिप में परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। ये समस्या ज्यादातर 8 अंक वाली महिलाओं के सामने आती है। इन्हें 8 अंक वालों से शादी करना इनके लिए बेस्ट है। जबकि 2 अंक वालों से इन्हें शादी नहीं करनी चाहिए। हालांकि 2 अंक वाले इनके लिए अच्छे दोस्त साबित हो सकते हैं।

सिंतबर के पहले सप्ताह में दो बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन, जानें किसके लिए रहेगा फलदाई

मूलांक 9
9 मूलांक वाले लोग बहुत डॉमिनेटिंग होते हैं और ये हर चीज को अपने हिसाब से चलाना चाहते हैं। ये लोग काफी इमोशनल होते हैं, लेकिन ज्यादातर लोग इनके इमोशनंस को समझ नहीं पाते। रिश्ते में फिजिकल रिलेशनशिप इन लोगों के लिए बहुत महत्व रखता है। इसके लिए ये लोग शादी के बाद भी अन्य रिलेशनशिप के चक्कर में पड़ सकते हैं। अपने परिवार के लिए ये लोग बहुत केय​रिंग होते हैं। 2 और 6 के साथ इनका परफेक्ट मैच होता है, ज​बकि 1 और 9 के साथ इन लोगों की बिल्कुल भी नहीं पट पाती।

यशराज कनिया कुमार

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged Numerology
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in