Numerology

मिलेगा लाभ या होगी हानि, जानें आपके लिए कैसे रहेंगे अगले 7 दिन Numerology

Numerology : होली के जश्‍न (Numerology) के बाद कुछ लोगों को अपने काम पर गंभीरता से फोकस करना होगा, वरना (Numerology) कार्यस्थल पर समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है। कुछ लोगों को तरक्‍की मिलने की संभावना है। जानते हैं कि अंक ज्योतिष के अनुसार अगले सात दिन आपके लिए कैसे रहेंगे। यहां मूलांक का मतलब आपकी जन्म तारीख से हैं।

Numerology Horoscope

Numerology
Numerology

बांस का पौधा लगाते वक्त रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो उल्टा होगा असर bamboo plant

मूलांक 1 (Mulank 1) : इस सप्ताह किसी पुरानी समस्या से मुक्ति मिलेगी। किसी समझौते पर हस्ताक्षर करने से पहले उसे ध्यान से पढ़ लें अन्यथा समस्या संभव है। वैवाहिक जीवन में एक घुटन अनुभव करेंगे, अपने जीवनसाथी के मनोभावों और दृष्टिकोण को समझने का प्रयत्न करें। माइग्रेन, उच्च-रक्तचाप एवं हृदय रोग से सावधान रहें की आवश्यकता है।
शुभ रंग : हल्का नीला शुभ अंक : 2

मूलांक 2 (Mulank 2) : कार्यक्षेत्र में मन खिन्न रहेगा, आपके सहकर्मियों की बातें आपको दुःखी करेंगी। सप्ताह के मध्य में जीवनसाथी से कोई उपहार प्राप्त होगा जो आपके मन को प्रसन्न करेगा। आपके जन्म स्थान के उत्तर दिशा से कोई विपदा आ सकती है सावधान रहें। शिवसंकल्प सूक्त का प्रतिदिन पाठ करें और सप्ताह में काम से कम एक दिन पीपल व आम की समिधा से घर में हवन करें।
शुभ रंग : लाल शुभ अंक : 9

Palmistry : भाग्यशाली लोगों के हाथों में होती है ऐसी शनि रेखा

मूलांक 3 (Mulank 3) : इस सप्ताह वैवाहिक जीवन में वैचारिक मतभेद रहेंगे। सप्ताह मध्य में घर में झगड़ा होने की संभावना है। कार्यक्षेत्र में लाभ प्राप्त होगा। उच्चाधिकारियों से प्रशंसा मिलेगी। सीताराम स्त्रोत का प्रतिदिन पाठ करें।
शुभ रंग :हल्का गुलाबी शुभ अंक : 6

मूलांक 4 (Mulank 4) : मन का साफ होना अच्छा है परन्तु इस सप्ताह अपने रहस्य दूसरों को बताकर मुसीबत में पड़ेंगे। इस सप्ताह मौन व्रत रखने अर्थात आवश्यक होने पर ही बोलने का प्रयास करें। ऑटोइम्‍यून डिसीज परेशान कर सकती हैं।
शुभ रंग : हल्का बैंगनी शुभ अंक : 5

अगर चाहिए विदेश में नौकरी तो करें यह ज्योतिष उपाय, पूरी होगी इच्छा foreign travel

मूलांक 5 (Mulank 5) : इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में विशेष लाभ प्राप्त करेंगे। मन में आत्मविश्वास बना रहेगा। किसी से सीधे बात करने की जगह पहले थोड़ा उसे समझने का प्रयास करें तो उत्तम रहेगा। स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो सकते हैं. माता पक्ष से कोई उपहार प्राप्त होगा।
शुभ रंग : सफेद शुभ अंक : 1

मूलांक 6 (Mulank 6) : इस सप्ताह परिवार से मन की बात करेंगे और उनके और करीब आएंगे। वैवाहिक जीवन में एक नई ऊर्जा अनुभव करेंगे। इस सप्ताह मानो आपका जीवन एक नई करवट लेने वाला है। चिंता न करे समय के बदलाव से साथ बहते चलें। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।
शुभ रंग : पीला शुभ अंक : 5

मूलांक 7 (Mulank 7) : रुके हुए धन एवं कार्यों को लेकर चिंतित रहेंगे। आप विश्वास बनाये रखें इस सप्ताह सभी समस्याओं का समाधान हो जायेगा। यात्रा करते हुए सावधान रहे। संतान को लेकर चिंता रहेगी।
शुभ रंग : हल्का लाल शुभ अंक : 1

बुध ग्रह हुए अस्‍त, इन राशि वालों को मिलेगा तगड़ा लाभ Mercury

मूलांक 8 (Mulank 8) : आपकी अत्यधिक श्रम करने की आदत के कारण स्वास्थ्य समस्या रहेगी। वैवाहिक जीवन में उदासीनता अनुभव करेंगे। कार्यक्षेत्र में श्रम करने पर भी कोई लाभ होता नहीं दिखेगा। सप्ताह के अंत में शरीर और मन को आराम देने छोटी यात्रा पर जा सकते हैं।
शुभ रंग : हल्का बैंगनी शुभ अंक : 3

मूलांक 9 (Mulank 9) : आर्थिक लाभ होने से आत्मविश्वास बढ़ेगा। इस सप्ताह मानो आपके मन में विचारों की बाढ़ आ रही है। भविष्य की योजनाएं बनाने में व्यस्त रहेंगे। किसी पुराने संबंधी से मिलकर मन प्रसन्न रहेगा।
शुभ रंग : सफ़ेद शुभ अंक : 5

Numerology
Numerology

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।