budh ast : बुद्धि, धन, तर्क, संवाद, व्यापार के कारक ग्रह बुध (budh ast) कल अस्त हो गए हैं। बुध ग्रह, शनि की राशि कुंभ में (budh ast) अस्त हुए हैं। वैसे तो ज्योतिष में किसी भी ग्रह का अस्त होना अच्छा नहीं माना जाता है, लेकिन अस्त ग्रह भी कई बार कुछ लोगों की किस्मत चमका देता है। इस बार अस्त बुध 6 राशि वालों पर मेहरबान होंगे और उन्हें ढेरों खुशियां देंगे।
budh ast
बांस का पौधा लगाते वक्त रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो उल्टा होगा असर bamboo plant
वृषभ (Taurus)
बुध का अस्त होना वृषभ राशि के जातकों को नौकरी में तरक्की दिलाएंगे। कुछ जातकों को नई नौकरी मिलेगी। आय बढ़ेगी। भौतिक सुख में बढ़ोतरी होगी।
मिथुन (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों को अस्त बुध परिवार में ढेरों खुशियां लाएगा। करियर के लिए भी समय अच्छा रहेगा। प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिलने की संभावना है।
अगर चाहिए विदेश में नौकरी तो करें यह ज्योतिष उपाय, पूरी होगी इच्छा foreign travel
सिंह (Leo)
सिंह राशि के जातकों के लिए बुध का अस्त होना नई जॉब दिला सकता है। धन लाभ होने के प्रबल योग हैं। राजनीति में सक्रिय लोगों को विशेष लाभ हो सकता है।
कन्या (Virgo)
कन्या राशि के जातकों को बुध के अस्त होने की अवधि नौकरी में तरक्की दिलाएगा। धन लाभ भी हो सकता है।
Palmistry : भाग्यशाली लोगों के हाथों में होती है ऐसी शनि रेखा
तुला (Libra)
तुला राशि के जातकों को अस्त बुध तगड़ा कॉन्फिडेंस देंगे और तरक्की दिलाएंगे। कामों में सफलता मिलेगी। परिवार में खुशियां आएंगी। भौतिक सुखों में वृद्धि होगी।
मकर (Capricorn)
मकर राशि के जातकों को अस्त बुध वर्कप्लेस में परिवर्तन कराएंगे लेकिन ये बदलाव सकारात्मक रहेगा और भविष्य में लाभ दिलाएगा। बॉस की सराहना मिलेगी। सुख में बढ़ोतरी होगी।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।