Mobile Number 13 के अंक के बारे में बहुत सी कहावते और बाते प्रचलित है I कोई कहता है की ये 13 का अंक शुभ है और कोई कहता है की 13 के अंक जैसा कोई शुभ अंक ही नही है I क्या है वास्तव में अंक 13 का चक्कर….
आइये जानते है 13 के अंक के बारे में
अगर आपके Mobile Number में 17 का अंक है तो आपको मिल सकता है…
13 का अंक एक बहुत ही चमत्कारिक अंक है I 13 का अंक जिस भी व्यक्ति के जन्म तिथि में आता है या उनके मोबाइल नंबर में आता है तो ऐसा व्यक्ति बहुत ही जिम्मेदारी से कार्य करने वाला होता है I उसको कोई भी आप कार्य दे दीजिये उसको बहुत ही समझदारी के साथ पूरा करेगा I ये अंक जिम्मेदारी का प्रतीक होता है I इसके साथ ही ये 13 का अंक कर्म प्रधान लोगो का प्रतिनिधित्व करता है I
जगन्नाथ मंदिर Jagannath Temple के आश्चर्यजनक रहस्य, जिन्हें बहुत कम लोग ही जानते हैं…
13 के अंक को अशुभ मानने के बहुत से कारण है परन्तु उसी तरह से इस अंक को शुभ मानने के के भी कारण है I अंक 13 का मूल अंक 4 है जोकि राहू का अंक है और राहू निर्माण का कारक है I इको मास्टर अंक बोला जाता है I व्यक्ति को जीवन में ऊँचाइयों पर राहू ही ले जाता है I अगर ये अनुकूल है आपको जीवन में सफल होने से कोई नही रोक सकता है I
एक ऐसा उपाय जो आपको बचाएगा उपरी हवा और बुरी नज़र Evil Eye से
ये अंक शक्ति का प्रतीक है I ये व्यक्ति में परिस्थितियों से लड़ने की क्षमता देता है I आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है I
कुछ मान्यताओ के अनुसार 13 का अंक समाप्ति का परिचायक है और कुछ लोगो के अनुसार ये एक नई शुरुवात को दिखाता है I कुल मिलकर ज्योतिष अनुसार ये समाप्ति और आरम्भ का मध्य बिंदु है I