mo1
अंक ज्योतिष एस्ट्रो न्यूज ज्योतिष जानकारी राशिफल

Mobile Number में 13 का अंक शुभ या अशुभ

Mobile Number 13 के अंक के बारे में बहुत सी कहावते और बाते प्रचलित है I कोई कहता है की ये 13 का अंक शुभ है और कोई कहता है की 13 के अंक जैसा कोई शुभ अंक ही नही है I क्या है वास्तव में अंक 13 का चक्कर….

mo1

आइये जानते है 13 के अंक के बारे में

 

13 का अंक एक बहुत ही चमत्कारिक अंक है I 13 का अंक जिस भी व्यक्ति के जन्म तिथि में आता है या उनके मोबाइल नंबर में आता है तो ऐसा व्यक्ति बहुत ही जिम्मेदारी से कार्य करने वाला होता है I उसको कोई भी आप कार्य दे दीजिये उसको बहुत ही समझदारी के साथ पूरा करेगा I ये अंक जिम्मेदारी का प्रतीक होता है I इसके साथ ही ये 13 का अंक कर्म प्रधान लोगो का प्रतिनिधित्व करता है I

 

13 के अंक को अशुभ मानने के बहुत से कारण है परन्तु उसी तरह से इस अंक को शुभ मानने के के भी कारण है I  अंक 13 का मूल अंक 4 है जोकि राहू का अंक है और राहू निर्माण का कारक है I इको मास्टर अंक बोला जाता है I व्यक्ति को जीवन में ऊँचाइयों पर राहू ही ले जाता है I  अगर ये अनुकूल है आपको जीवन में सफल होने से कोई नही रोक सकता है I

एक ऐसा उपाय जो आपको बचाएगा उपरी हवा और बुरी नज़र Evil Eye से

 

ये अंक शक्ति का प्रतीक है I ये व्यक्ति में परिस्थितियों से लड़ने की क्षमता देता है I आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है I

कुछ मान्यताओ के अनुसार 13 का अंक समाप्ति का परिचायक है और कुछ लोगो के अनुसार ये एक नई शुरुवात को दिखाता है I कुल मिलकर ज्योतिष अनुसार ये समाप्ति और आरम्भ का मध्य बिंदु है I

बरसेगा धन ही धन money, बस रोजाना करें ये सरल से उपाय

maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in