Happy New Year 2022 clipart 17 1 ganeshavoice.in नववर्ष शुरू होने से पहले कर लें ये जरूरी काम, वरना पूरे साल होगा पछतावा New Year 2022
ज्योतिष जानकारी राशिफल वास्तु टिप्स

नववर्ष शुरू होने से पहले कर लें ये जरूरी काम, वरना पूरे साल होगा पछतावा New Year 2022

New Year 2022 : वर्ष 2022 (New Year 2022) के आने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं। ऐसे में लोग नववर्ष (New Year 2022) के लिए संकल्‍प लेने की तैयारी कर रहे हैं। नववर्ष से अपने जीवन (Life) में अच्‍छी आदतें अपनाने और बुरी आदतें छोड़ने के लिए मन बना रहे हैं।  आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के लिए भी योजनाएं बना रहे हैं, लेकिन ज्‍योतिष (Astrology) में कुछ ऐसी बातों के बारे में बताया गया है जिनकी अनदेखी आपकी इन सारी योजनाओं पर पानी फेर सकती है। ये गलतियां व्यक्ति को कंगाली की ओर ले जाती हैं। यदि आप चाहते हैं कि आप वर्ष 2022 में खुशहाल रहें तो नववर्ष 2022 शुरू होने से पहले कुछ जरूरी काम कर लें।

Happy New Year 2022 clipart 17 1 ganeshavoice.in नववर्ष शुरू होने से पहले कर लें ये जरूरी काम, वरना पूरे साल होगा पछतावा New Year 2022

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

1. आर्थिक स्थिति की बेहतरी के लिए घर का माहौल सकारात्‍मक होना बेहद जरूरी है। इसके लिए घर में ऐसी चीजें नहीं होनी चाहिए जो नकारात्‍मकता का कारण बनें। नया साल शुरू होने से पहले कुछ चीजों को घर से बाहर कर देना ही बेहतर है, जो आपको कंगाली की ओर ले जाती हों।

2. घर में टूटा हुआ कांच या कांच की ऐसी चीज हो जिसमें दरार हो, उसे घर से तुरंत फेंक दें। यह वास्‍तु दोष घर के लोगों को गरीब बना देता है। इसी तरह टूटा हुआ फर्नीचर भी न रखें। यह भी बहुत अशुभ होता है।

4, 13, 22 व 31 तारीख को जन्मे लोगों के लिए कैसा रहेगा वर्ष 2022 ? 

3. घर में साफ-सुथरा पूजा घर होना, वहां भगवान की विधि-विधान से पूजा होना बहुत शुभ होता है। वहीं खंडित मूर्ति का घर में होना बड़े संकट का कारण बनता है। नए साल में मुसीबतों से बचने के लिए इन खंडित मूर्तियों को घर से हटा दें।

4. घर में टूटे हुए बर्तनों का होना वास्‍तु शास्‍त्र में बहुत ही अशुभ माना गया है। ऐसे बर्तन अच्‍छे-भले व्‍यक्ति को भी दिवालिया कर सकते हैं।

6. घर में खराब घड़ी रखना अपने बुरे वक्‍त को खुद बुलावा देना है। खराब या बंद घड़ी घर में नकारात्‍मकता लाती है।

कैरियर में सफलता पाने के लिए आजमाएं ये ज्योतिषीय उपाय Astro Tips

7. कहते हैं कि व्‍यक्ति के जूते-चप्पल हमेशा साफ और अच्‍छे होना चाहिए। ये उसकी पर्सनालिटी के साथ-साथ अच्‍छी किस्‍मत के लिए भी जरूरी है। घर में फटे हुए जूते-चप्‍पल रखना दुर्भाग्‍य और दरिद्रता को बुलावा देना है।

8. घर में इलेक्ट्रिसिटी से चलने वाली चीजें यदि खराब हो गईं हों तो या उन्‍हें ऐसे ही पड़े रहने देने की अनदेखी न करें। इसके कारण पैसा हुआ वास्‍तु दोष अच्‍छी चलती चीजों को भी खराब कर सकता है। साथ ही ये धन हानि का भी कारण बनती हैं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in