ऐसे उपाय Remedy जो आपने पहले कभी नही सुने होंगे I कई बार विवाह आदि सम्मेलनों में महिलाएँ छोटे बच्चों के साथ भोजन करने बैठती हैं, ऐसे में बहुत से लोगो की नजर अनजानवश भोजन करते आपके नन्हें बच्चे पर भी पड़ जाती हैं जिससे कई बार बच्चें खाना खाना छोड़ देते हैं या कम कर देते हैं।
इसका पक्का इलाज है “फिटकरी”…सार्वजनिक जगह पर यदि भोजन करना हो तो अपनी थाली पर 3 बार फिटकरी की आरती उतार लें, फिर निश्चिंत होकर भोजन करें I
दही चावल दूर करता है 5 ग्रहों के अशुभ फल, ज्योतिषीय Tips
नजर लगे व्यक्ति को लिटाकर से सिर से पैर तक (तलुवे को स्पर्श) कराते हुए 7 बार फिटकरी उसारे, फिर उस फिटकरी को जला दे
जिस व्यक्ति या बच्चे को नजर दोष हो उसके सामने चंदन की छाल का धुआं देने से नजर दूर हो जाती है और नजर लगने के कारण हो रही परेशानी दूर हो जाती है।
क्या आपकी कुंडली में है Multiple source of income…
बच्चों का खानपान बचपने से भरा होता है अर्थात बिस्कुट हाथ में लेकर कही भी,किसी के भी सामने खाना आदि..आजकल विवाह के बुफे सिस्टम में तो माँ थाली भर-भरकर बच्चों के साथ बैठती हैं तभी अन्य रिश्तेदारो की नजर भी बार-बार भोजन कर रहे बच्चों पर पड़ती हैं और बाद में या तो बच्चों की तबियत बिगड़ जाती है या फिर वो कुछ दिन खाना कम खाते है / छोड़ भी देते हैं।कमर में बंधा काला धागा, मणिपुर चक्र को छूता रहता है जिससे वो इन सब बुरी नजरों से बच्चें की रक्षा करता हैं।
उल्लू का पंख तकिया कवर में रखे या पंख को ताबीज में डालकर धारण करे, कितना भी बड़ा भूत रहन दो आपको सलाम ठोकेगा और पतली गली से निकल लेगा।
चुनिए अपने कार्य क्षेत्र के अनुसार अपना lucky color
साँप को सुनाई नही देता सो भूत साँप को कभी नही डरा सकता है अतः साँप की केंचुली को घर मे रखने से प्रेतबाधा से मुक्ति मिलती है।
पीपल की छाल, जड़ या पत्ता आप सदैव अपने पास रखे, भूत-जिन्न आपसे दूर रहेंगे।
Depression & Stress से मुक्ति के लिए ज्योतिषीय Tips
यदि रात को आपको असहज महसूस हो तो अपनी दोनों मुट्ठी जमकर बाँध ले और एक घुटने के बल हनुमान मुद्रा में बैठ जाये,सब बुरी शक्ति आपसे दूर भाग जायेगी।
रात को किचन में हड्डियों से गंदी Non-Veg वाली झूठी थाली कभी ना रखे।
एक ऐसा उपाय जो आपको बचाएगा उपरी हवा और बुरी नज़र Evil Eye से