maa durga 1 ganeshavoice.in जानिए इस बार नवरात्रि में क्यों शुभ नहीं है मां दुर्गा का आगमन Navratri 2021
ज्योतिष जानकारी राशिफल व्रत एवं त्यौहार

जानिए इस बार नवरात्रि में क्यों शुभ नहीं है मां दुर्गा का आगमन Navratri 2021

Navratri 2021 : पितृ पक्ष खत्‍म होते ही अगले दिन से शारदीय नवरात्रि का पर्व शुरू होगा। 9 दिन तक मां शक्ति की आराधना के साथ-साथ उत्‍सव भी मनाया जाएगा। साल में पड़ने वाली 4 नवरात्रि में यह नवरात्रि इसलिए खास होती हैं क्‍योंकि इसमें आराधना के साथ-साथ उत्‍सव भी होता है। इस साल अश्विन महीने की नवरात्रि 7 अक्‍टूबर से शुरू होंगी और 15 अक्‍टूबर को दशहरा मनाया जाएगा। इसी दिन देवी मां की प्रतिमाओं का विसर्जन होता है।

maa durga 1 ganeshavoice.in जानिए इस बार नवरात्रि में क्यों शुभ नहीं है मां दुर्गा का आगमन Navratri 2021

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

शुभ नहीं हैं ये संकेत
नवरात्रि को लेकर इस साल जो स्थितियां बन रही हैं, वे शुभ नहीं है। इसकी 2 वजहें हैं। पहला कारण है कि नवरात्रि गुरुवार से शुरू हो रही हैं। जब नवरात्रि गुरुवार से शुरू होती हैं तो इसका मतलब होता है कि देवी मां डोली में सवार होकर आ रही हैं। ज्‍योतिष में मां दुर्गा की डोली की सवारी को शुभ नहीं माना जाता है। मां की ऐसी सवारी नुकसान, हिंसा और प्राकृतिक आपदाएं आने का संकेत देती है।

रात को इस जगह पर छुपा दें लौंग Laung, सुबह होगा ऐसा चमत्कार जो आपने सोचा न होगा

दिन घटना भी अशुभ शुभ नहीं
अश्विन 2021 की नवरात्रि को लेकर दूसरा अशुभ कारण है दिनों का घटना। नवरात्रि 9 दिनों की होती हैं लेकिन इस साल हिंदू पंचांग के अनुसार यह पर्व 8 दिनों का ही है। ज्योतिष और धर्म दोनों के ही मुताबिक नवरात्रि के दिनों का घटना शुभ नहीं माना जाता है। यदि नवरात्रि बढ़कर 9 दिन की बजाय 10 दिन की हों तो यह बहुत अच्‍छा होता है। मान्‍यता है कि नवरात्रि के दिनों के दौरान मां धरती पर आकर अपने भक्‍तों का आशीर्वाद देती हैं। ये 9 दिनों देवी दुर्गा के 9 रूपों को समर्पित होते हैं।

इन लोगों को मिलने वाला है बंपर कमाई का मौका, होगा प्रमोशन Astrology

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in