Mpney Tips
राशिफल वास्तु टिप्स

घर में लगाएं यह चमत्कारी पौधा, मां लक्ष्मी बरसाएंगी धन-दौलत Mpney Tips

Mpney Tips वास्तु शास्त्र के मुताबिक (Mpney Tips) कुछ पौधे घर की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म कर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। जिस प्रकार बेल, आंवला, शमी, तुलसी आदि के पौधे घर में लगाने से खुशहाली आती है, उसी तरह कनेर का पौधा भी घर की तरक्की के लिए शुभ माना जाता है। इस पौधे का दैवीय गुण घर में आपसी कलह को भी शांत करने में सहायक होता है। साथ ही परिवार की आर्थिक स्थिति को भी सुदृढ़ करता है। ऐसे में वास्तु के मुताबिक जानते हैं कि कनेर का पौधा किस प्रकार वास्तु दोषों को दूर कर घर में सुख-शांति का माहौल कायम रखता है।

Mpney Tips मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु को है प्रिय

Mpney Tips
Mpney Tips

केतु की बदलेगी चाल, इन लोगों के जीवन में आएगा बदलाव Ketu

माघ मास में जरूर करें ये काम, खुल जाएगा भाग्य magh month 2022

वास्तु शास्त्र में कनेर के पौधे घर-परिवार के लिए बेहत शुभ माने गए हैं। मान्यता है कि इस पौधे में भगवान विष्णु निवास करते हैं। कनेर दो प्रकार का होता है। एक सफेद और दूसरा पीला। धर्म शास्त्रों में ऐसा उल्लेख मिलता है कि सफेद फूलों वाले कनेर का पेड़ मां लक्ष्मी को प्रिय है, जबकि पीले फूल वाले कनेर के पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता है।

Budh Uday : 28 जनवरी से बदलेगा इन राशि वालों की भाग्य!

बढ़ती है धन-संपत्ति
कहते हैं कि जिस प्रकार कनेर का पेड़ पूरे साल फूलों से भरा रहता है, उसी तरह इसे घर में लगाने से हमेशा धन का आगमन होता रहता है। कनेर का पौधा घर के वातावरण को शांत रखता है। साथ ही घर में सकारात्मकता भी बरकरार रखता है। इसे पूरब या पूरब-उत्तर के कोण में लगाने से घर में हमेशा मां लक्ष्मी का वास होता है।

शनि देव चमाकाएंगे किस्मत; पैसों से भरी रहेगी जेब, जानिए कैसे Shanidev

साथ ही साथ मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर हर प्रकार की आर्थिक परेशानियों को दूर करती हैं। वहीं पीले फूल वाले कनेर के पौधे को घर में लगाने और इसकी फूलों से भगवान विष्णु की पूजा करने पर घर में खुशहाली आती है। इसके अलावा धन-संपत्ति बढ़ती है और मांगलिक कार्यों में किसी प्रकार की रुकावटें नहीं आती हैं।

Mpney Tips
Mpney Tips

रखें इस बात का ध्यान
वैसे तो कनेर के पौधे कई प्रकार की बीमारियों में औषधि का काम करते हैं, लेकिन इसके फूल और बीज जहरीले होते हैं। इसलिए इसे ऐसी जगह लगाना चाहिए ताकि छोटे बच्चों की पहुंच से दूर रहे।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in