astrology ganeshavoice.in साल के अंतिम 2 महीने, इन लोगों को मिलेगा नौकरी-व्यापार में होगा महालाभ Monthly horoscope
ज्योतिष जानकारी राशिफल

साल के अंतिम 2 महीने, इन लोगों को मिलेगा नौकरी-व्यापार में होगा महालाभ Monthly horoscope

Monthly horoscope : नवंबर और दिसंबर माह के ग्रह गोचर के अनुसार वर्ष 2021 के अंतिम 2 माह इन राशि वालों के लिए ज्योतिष विदवानों के अनुसार नौकरी और व्यापार में उन्नती की संभावना होकर महालाभ मिल सकता है। ग्रहों की‍ स्थिति कह रही है कि अंतिम दो माह इन राशियों को खुशियां मिलेगी और सभी अटके काम पूर्ण होंगे। आओ जानते हैं कि कौनसी हैं वे राशियां।

astrology ganeshavoice.in साल के अंतिम 2 महीने, इन लोगों को मिलेगा नौकरी-व्यापार में होगा महालाभ Monthly horoscope

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

1. मेष ( Aries ) : ग्रह गोचर के अनुसार आपको यात्रा सुख और परिवार का सुख मिलेगा। इस माह बृहस्पति का गोचर आपकी कुंडली के ग्यारहवें भाव में होगा, जिससे आय के स्रोत बढ़ेंगे। आपके लिए दोनों माह उत्तम है।

2. कर्क ( Cancer ) : कर्क राशि के लिए बुध बारहवें और तीसरे भाव का स्वामी होकर चतुर्थ भाव में गोचर करेगा। यह सुख का भाव है। इसके बाद बुध पंचम भाव में गोचर करेगा, जिसमें मिले-जुले परिणाम मिलेंगे। हालांकि आपकी राशि के लिए सूर्य दूसरे भाव का स्वामी होकर पंचम भाव में गोचर करेगा। तब यहां बुधादित्य योग बनेगा तो धन के लिए उत्तम माना जाता है। 20 नंवबर को गोचर अनुसार बृहस्पति अष्टम भाव में प्रवेश करेंगे। बृहस्पति बारहवें स्थान में भाग्येश होने के कारण भाग्य का साथ भले ही नहीं मिले लेकिन यह समय उत्तम रहेगा।

चंद्र ग्रहण 19 नवंबर को, जानिए किन राशि वालों को होगा और किन्हें नुकसान

3. सिंह ( Leo ) : ग्रह गोचर के अनुसार आपका व्यावसायिक पक्ष मजबूत होगा। पारिवारित सुख और शांति में वृद्धि होगी। सुख और समृद्धि और भी बढ़ जाएगी। 20 नंवबर को बृहस्पति के सप्तम में जाने से स्थिति में शुभ बदलाव होगा।

4. कन्या ( Virgo ) : ग्रह गोचर के अनुसार परिवार में सुख और यात्रा का योग बनेगा। व्यापार और व्यवसाय में उन्नती होगी। 20 नवंबर को बृहस्पति का छठे भाव में गोचर करेगा तब सेहत और संबंधों पर ध्यान देना होगा।

5. धनु ( Sagittarius ) : ग्रह गोचर के अनुसार नवंबर और दिसंबर माह आपके लिए धनलाभ वाला सिद्ध होगा। 20 नवंबर को बृहस्पति के कुंभ राशि में आने से परिवार में सुख बढ़ेगा। बृहस्पति का दूसरे भाव में गोचर परिवार और धन की दृष्टि से शुभ है। आपके लिए यह गोचर उत्तम रहेगा।

बेस्ट हेसबैंड साबित होते हैं इन राशि के लड़के, रखते हैं अपनी बीवी का खास ख्याल 

6. मकर ( Capricorn ) : मकर राशि के जातकों के लिए यह समय फलदायी रहने वाला है। 20 नवंबर के बाद बृहस्पति कुंभ राशि में होंगे तब आपको थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत रहेगी। हालांकि दोनों माह आपके लिए महालाभ वाले ही सिद्ध होंगे।

7. कुंभ ( Aquarius ) : आपके लिए अपने पेशेवर साम्राज्य का निर्माण करने के लिए ग्रह गोचर भाग्य के द्वार खोलने वाले हैं। 20 नवंबर के बाद सेहत में भी सुधार होगा और आर्थिक स्थिति में भी बदलाव होगा।

दीवाली के बाद भी प्राप्त करें मां लक्ष्मी की कृपा, 19 नवंबर को है विशेष योग 

हालांकि यह भी कहा जाता है कि तुला ( Libra ) और वृश्चिक ( Scorpio ) राशि के लिए भी वर्ष के अंतिम 2 माह अच्छे रहेंगे। 20 नवंबर के बाद जहां तुला को भाग्य का साथ मिलेगा वहीं वृश्‍चिक को पारिवारिक सुख मिलेगा।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

sagittarius monthly horoscope capricorn monthly horoscope

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in