Dev Diwali 2021 : दीपावली का पर्व संपन्न हो गया है। ऐसे में बहुत से व्यक्ति ऐसे रह गए होंगे, जो धन प्राप्ति के लिए दीपावली के दिन खास उपाय नहीं कर पाए होंगे। उन लोगों के लिए ये जानकारी अति महत्वपूर्ण है। क्योंकि दीपावली के बाद अब देव दीवाली (Dev Diwali 2021) आने वाली है। यह पर्व कार्तिक मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। देव दीवाली (Dev Diwali 2021) और पूर्णिमा आगामी 19 नवंबर 2021 को है।
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
देव दीवाली (Dev Diwali 2021) पर भी कुछ सरल से उपाय करके मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त की जा सकती है। इस दिन सभी देवता देवलोक से पृथ्वी लोक में आते हैं। जो लोग रुपये पैसे की तंगी से जूझ रहे हैं, वह देव दीवाली पर कुछ सरल से उपाय कर सकते हैं।
देव दीपावी वाले दिन गंगा स्नान, दीपदान एवं दान का बहुत महत्व है। ऐसे में यदि संभव हो तो किसी भी पवित्र नदी पर जाकर स्नान करें और उसके बाद पूरी श्रद्धा एवं भक्ति भाव से अपने आराध्य देवी-देवता का ध्यान करते हुए पूजा एवं दीपदान करें।
Chhath Puja 2021 : छठ पूजा पर बहुत भारी पड़ सकती हैं ये गलतियां
देव दीपावी के दिन स्नान-ध्यान के बाद भगवान सत्य नारायण की कथा का श्रवण या पाठ अवश्य करना चाहिए।
देव दीपावी के दिन भगवान शालिग्राम और तुलसी माता की पूजा करने का बहुत पुण्य फल मिलता है।
देव दीपावी के दिन इन माता तुलसी और शालिग्राम भगवान की पूजा करने से शादी-विवाह में आ रही सभी बाधाएं दूर होती हैं और साधक को शीघ्र ही सुयोग्य जीवनसाथी प्राप्त होता है।
लव लाइफ Love Life में आ रही है परेशानियां तो इन उपायों करने से बढ़ेगा प्रेम
देव दीपावी के दिन मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी का विशेष रूप से पूजन करें और उन्हें 11 हल्दी लगी कौड़ियां चढ़ाएं। इसके बाद अगले दिन इन कौड़ियों को मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मानकर अपने धन वाले स्थान पर रखें। इस उपाय को करने से आपके घर में पूरे साल धन-धान्य का भंडार भरा रहेगा।
आज से सूर्य की तरह चमकेगा इन राशि वालों का भाग्य, होगी बंपर कमाई
देव दीपावी के दिन अपने घर में आम के पत्तों का तोरण बनाकर अपने घर के मुख्य द्वार पर लगाएं और पूरे घर में गंगा जल हल्दी का पानी छिड़कें। इस उपाय को करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी और सुख-सौभाग्य में वृद्धि होगी।
यशराज कनिया कुमार, वैदिक एवं अंक ज्योतिषी
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।