Money Mantra : जिन लोगों ने टीवी पर महाभारत देखा है, उन लोगों को महात्मा विदुर अच्छी तरह से याद होंगे। महात्मा विदुर महाभारत कथा के मुख्य पात्रों में से एक हैं। वह बेहद ही बुद्धिमान और नीतियों और शास्त्रों के ज्ञाता थे। उनकी नीतियां आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं, जितनी महाभारत काल में थी।
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
महाभारत युद्ध से पहले महात्मा विदुर और धृतराष्ट्र के बीच जो भी वार्तालाप हुआ, उसे विदुर नीति (Vidur Niti) के नाम से जाना जाता है। इसमें धन (Money) के बारे में भी बहुत महत्वपूर्ण बातें बताई गईं हैं। महात्मा विदुर के मुताबिक कुछ लोगों को पैसा देना उस पैसे से हाथ धोना है क्योंकि ये लोग कभी भी उधार नहीं लौटाते हैं।
वर्ष 2022 में कैसी रहेगी आपकी लाइफ, देखें अपनी राशि Astrology 2022
जिन पर भरोसा न हो
विदुर नीति के मुताबिक ऐसे लोग जिन पर आपको अच्छी तरह भरोसा न हो, उन्हें कभी भी पैसा उधार न दें। ऐसे लोगों को दिए गए पैसे के वापस मिलने की संभावना न के बराबर ही होती है। लिहाज व्यक्ति को अच्छी तरह जांचने-परखने के बाद ही उधार दें।
आलसी लोग
महात्मा विदुर कहते हैं आलसी व्यक्ति को भूलकर भी अपना धन उधार न दें। ये लोग पैसे की कीमत नहीं समझते और उसे लौटाने के लिए प्रयास नहीं करते। वे हमेशा चालाकियों से दूसरों को लूटने की फिराक में रहते हैं। ऐसे लोगों से भी उधार दिया गया पैसा वापस मिलने की उम्मीद करना बेकार है।
लग रहा है चंद्र ग्रहण, इन राशि के लोग रहे सावधान Chandra Grahan 2021
प्रभावशाली लोग
ऐसे लोग जो बहुत प्रभावशाली हों, उन्हें भी पैसा उधार देने से बचें। यदि उनकी नीयत बदल गई तो आप उनसे अपना पैसा वापस नहीं ले पाएंगे।
आपकी सेक्स लाइफ के बारे में क्या कहती है आपकी राशि, जानिए अभी
अनैतिक काम करने वाले लोग
जो लोग गलत काम करते हों या अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहते हों, उन्हें गलती से भी पैसे न दें। ये लोग आपके पैसे का गलत उपयोग भी करेंगे और वापस देने के समय साफ मुकर भी सकते हैं। चूंकि वे अनैतिक कामों से जुड़े रहते हैं ऐसे में उनसे दुश्मनी मोल लेना भी सही नहीं है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।