Mirchi Remedy : अमूमन हर रसोई में हर तरह की मिर्च आसानी से मिल जाती है। तीन तरह की मिर्च से जो उपाय हम आपको बताने जा रहे हैं, उनको पढकर हैरान रह जाएंगे। ज्यादातर लोग मिर्च का सेवन खाने के लिए करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मिर्च आपके लिए कितनी ज्यादा फायदा करती है। ये केवल खाने के लिए नहीं बल्कि इससे आप धन सम्बन्धी टोटके भी कर सकते हैं।
लाल मिर्च, हरी और काली मिर्च का उपाय
लाल मिर्च मगल प्रधान होती है। काली मिर्च शनि प्रधान और हरी मिर्च बुध प्रधान होती है। इसलिए अगर आपको बुध से जुडी कोई भी समस्या है तो आप तोते को हरी मिर्च खाने के लिए दें दें। इससे आपके बुध ग्रह के दोष दूर होते हैं। बार बार अगर आपको पैसों का नुकसान होता है तो आज ये उपाय जररू करें।
आपको एक सरसों के तेल का दीपक जलाना है अब उसमें 5 काली मिर्च के दाने डाल देने हैं। इससे आपके रुके हुए काम अपने आप ही पूरा होने लगेंगे। आर्थिक स्थिति से भी आप इससे बच सकते है। इसके अलावा आप अपना बुरा समय दूर करने के लिए किसी भी शनिवार को काली मिर्च का दान जरुर करें। यदि आप कांसे की कटोरी में काली मिर्च भरकर किसी भी शनि मन्दिर में किसी भी गरीब को दान करते हैं तो इससे शनिदेव की कृपा आप पर बरसने लगती है।
दूर होंगी बाधाएं, सुख-समृद्धि की होगी प्राप्ति, जरूर करें ये उपाय Astro Tips
घर का वास्तु दोष दूर करना
अगर आपके घर में वास्तु दोष है तो आप घर के बाहर हरी मिर्च का पौधा जरुर लगायें। तोते को हरी मीच खिलाने से बुध ग्रह ठीक होता है और कर्जा न चुकाने की वजह कभी नहीं आएगी। आपका पुराने से पुराना कर्ज भी उतर जाता है।
हर कोई चाहता है कि वह सरकारी नौकरी करे इसके लिए वे काफी मेहनत करते हैं। सबको यही लालच रहता है कि उन्हें सरकारी नौकरी मिले। अगर आप सरकारी नौकरी चाहते है और अपने घर को हमेशा धन से भरे देखना चाहते है तो माँ लक्ष्मी की पूजा जरुर करें।
हनुमान जी बदलेंगे आपके घर की तकदीर, इस इस दिशा में लगाएं तस्वीर
अगर आपको हर चीज में दिक्कत आती है काम में रुकावट आती है तो आप आटे में लाल मिर्च मिलाकर उसका दीपक बना लें। जब आप काम करने बाहर जाते हैं तो उससे पहले इस दीपक को जला लें। जब आप वापिस न आये अगर तब तक आपका दीपक जलता दिखेगा तो आपके काम में कोई दिक्कत नहीं होगी।
परेशानियों से भरी है जिंदगी तो अमावस्या को करें ये उपाय, बदल जाएगी लाइफ
नजर उतारने का उपाय
आपको 7 लाल मिर्च लेना है और उससे आप किसी व्यक्ति की नजर उतार सकते हैं। अब आपको जिस व्यक्ति को बुरी नजर लगी है उसपर 7 बार इन मिर्चों को उसके उपर से घुमाना है और दूर जाकर गाय के गोबर के पास जाकर उसे जला दें।
अगर उस व्यक्ति को मिर्च जलने की बदबू नही आएगी तो समझ जाए उसको नजर लगी है। जब भी किसी को नजर लगती है तब आपको 2 से 3 बार ये उपाय करना है। आपको घर के अंदर मिर्च नही जलानी है आप इसे घर के आंगन में भी जला सकते है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।