Mercury Transit

इनको महालाभ कराएगा इस ग्रह का गोचर, देखें अपनी राशि Mercury Transit

Mercury Transit in Taurus April 2022: ज्योतिष शास्‍त्र के अनुसार बुध (Mercury Transit) ग्रह आने वाले 25 अप्रैल 2022 को (Mercury Transit) राशि बदलकर वृषभ राशि में प्रवेश करने वाले हैं। बुध ग्रह बुद्धि और व्‍यापार के दाता हैं। उनका राशि परिवर्तन लेन-देन, निवेश समेत पूरी अर्थव्‍यवस्‍था पर असर डालता है। इस बार भी बुध का गोचर देश-दुनिया समेत सभी 12 राशियों पर अच्‍छा-बुरा असर डालेगा। इनमें से 3 राशि वालों के लिए परिवर्तन बेहद शुभ रहेगा।

Mercury Transit in Taurus April 2022

Mercury Transit
Mercury Transit

बॉस की डांट से बचने के प्रभावी उपाय, दिलाते हैं तरक्‍की! Astro Tips

नाखून पर बने हैं ऐसे निशान तो मिलती है खूब सफलता Lucky Signs

मेष राशि (Aries): मेष राशि वालों के लिए बुध का गोचर खूब लाभ देगा। उन्‍हें धन लाभ होगा और ऐसी जगहों से पैसा मिलेगा, जिसकी उन्‍होंने कल्‍पना भी नहीं की होगी। केवल वाणी की दम पर काम बना लेंगे। वकील, मीडिया, मार्केटिंग, शिक्षा से जुड़े लोगों के लिए तो यह शानदार रहेगा। आपको शत्रुओं पर विजय मिलेगी।

Mercury Transit
Mercury Transit

कर्क राशि (Cancer): कर्क राशि वालों को यह समय पैसे के साथ-साथ तरक्‍की भी दिलाएगा। नौकरी-व्‍यापार में लाभ होगा। आपकी पदोन्‍नति मिल सकती है जिससे आपकी आय बढ़ेगी। निवेश करने के लिए भी अच्‍छा समय है। खासतौर पर व्‍यापारियों को तगड़ा फायदा होगा। वे यदि किसी योजना पर काम कर रहे हैं तो उसे यथार्थ रूप दे सकते हैं। घर-गाड़ी खरीदने के योग बन रहे हैं।

सपने में इन सफेद चीजों के दिखने से मिलता है अचानक धन Lucky Dreams

रुपये-पैसों की तंगी से हैं परेशान? ये आसान काम करते ही होगी पैसों की बरसात Astro Tips

सिंह राशि (Leo): सिंह राशि के जातकों को बुध का राशि गोचर करियर-कारोबार में बड़ा फायदा कराएगा। नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है। आपके कामों की सराहना हो सकती है। कारोबारियों का कारोबार फैल सकता है। बड़े ऑर्डर मिल सकते हैं। यदि कहीं पैसा फंसा हुआ था, तो अब वापस मिल सकता है। कुल मिलाकर यह समय फायदा ही फायदा देगा।

Mercury Transit
Mercury Transit

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।