May Month Born People Personality

मई माह में जन्‍मे लोग होते हैं बेहद रोमांटिक, होती यह खासियत! May Month Born

May Month Born People Personality: जिस तरह हर राशि, मूलांक के (May Month Born) लोगों के स्‍वभाव-व्‍यवहार (May Month Born) और भविष्‍य में कुछ समानताएं देखने को मिलती हैं। वैसे ही एक ही महीने में जन्‍मे लोगों में कुछ समानताएं होती हैं। अलग-अलग महीने में पैदा हुए लोगों में अलग-अलग खासियतें होती हैं। आज हम मई महीने में पैदा हुए लोगों की पर्सनालिटी की खास बातें जानते हैं।

May Month Born People Personality

May Month Born People Personality
May Month Born People Personality

हर पार्टी में बन जाते हैं सेंटर ऑफ अट्रैक्‍शन
मई महीने में जन्‍मे लोग आकर्षक पर्सनालिटी के मालिक होते हैं। इसके अलावा वे खुद को आकर्षण के केंद्र में रखना भी पसंद करते हैं। इसके लिए वे कई तरह के जतन करते हैं। हालांकि उनकी ये कोशिशें नाकाम नहीं जाती हैं और वे आसानी से हर पार्टी के सेंटर ऑफ अट्रैक्‍शन बन जाते हैं।

इन 4 राशि वालों के लिए बना राजयोग, मिलेगा तगड़ा धनलाभ Raj Yog 2022

अब 15 दिन बाद लग रहा है चंद्र ग्रहण, जानें इसका प्रभाव Lunar Eclipse 2022

खुलकर जीते हैं जिंदगी
मई महीने में जन्‍मे लोग खुलकर जिंदगी जीना पसंद करते हैं। उन्‍हें दबाव में जीना रास नहीं आता है। इतना ही नहीं वे हमेशा दिमाग की बजाय दिल की सुनते हैं। ये लोग खासे महत्‍वाकांक्षी होते हैं और बड़े सपने देखते हैं। खासतौर पर इस महीने में जन्‍म लेने वाली महिलाएं आसानी से किसी के भी दिल-दिमाग पर अपनी छाप छोड़ देती हैं।

May Month Born People Personality
May Month Born People Personality

होते हैं बेहद रोमांटिक
इन लोगों पर शुक्र ग्रह का प्रभाव होता है, जिस कारण वे खासे रोमांटिक हेाते हैं। इन लोगों को कलात्‍मक चीजों से प्‍यार होता है। इसके अलावा वे खुद भी रचनात्‍मक कामों से जुड़े होते हैं। ये लोग पेंटिंग, नृत्‍य-संगीत, सिनेमा, मीडिया, एक्टिंग जैसे क्षेत्रों में अपना करियर बनाते हैं।

अक्षय तृतीया पर जरुर करें यह कार्य, मिलेगी मांं लक्ष्मी की कृपा Akshaya Tritiya 2022

Akshaya Tritiya 2022 : अक्षय तृतीया पर बन रहे 3 राजयोग, देंगे यह फल

ये कमी बिगाड़ देती है मामला
मई में जन्‍मे लोगों में एक ऐसी कमी भी होती है, जो उनकी कई खूबियों पर भारी पड़ जाती है। इन लोगों को जल्‍दी गुस्‍सा आ जाता है और फिर शांत होने में काफी वक्‍त लगता है। ये लोग छोटी सी बात को भी दिल से लगा लेते हैं और जमकर दुश्‍मनी निभाते हैं। इस कारण इन्‍हें खासा नुकसान भी उठाना पड़ता है।

May Month Born People Personality
May Month Born People Personality

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।