Mangalavar ke Upay : मंगल (Mangalavar ke Upay) को ग्रहों का सेनापति कहा जाता है, इसका स्वभाव बहुत ही उग्र माना जाता है। लाल किताब से जानिए मंगलवार (Mangalavar ke Upay) को क्या करना चाहिए और क्या करने से बचना चाहिए…Mangalavar ke Upay
Mangalavar ke Upay
मंगलवार को ये काम न करें…
1. मंगलवार को नमक और घी नहीं खाना चाहिए। इससे स्वास्थ्य पर असर पड़ता है और हर कार्य में बाधा आती है।
2. इस दिन पश्चिम, वायव्य और उत्तर दिशा में यात्रा करने से बचना चाहिए।
3. मंगलवार को तामसिक चीजों का सेवन न करें जैसे मांस, मदिरा आदि।
4. मंगलवार को किसी को पैसा उधार न दें, नहीं तो पैसा लंबे समय के लिए अटक सकता है।
5. इस दिन क्षौर कर्म जैसे नाखून काटना, दाड़ी-कटिंग आदि नहीं करना चाहिए।
अब 15 दिन बाद लग रहा है चंद्र ग्रहण, जानें इसका प्रभाव Lunar Eclipse 2022
अक्षय तृतीया पर जरुर करें यह कार्य, मिलेगी मांं लक्ष्मी की कृपा Akshaya Tritiya 2022
मंगलवार को कर सकते हैं ये काम…
1. इस दिन लाल चंदन या चमेली के तेल में मिश्रित सिन्दूर लगाएं।
2. दक्षिण, पूर्व, आग्नेय दिशा में यात्रा कर सकते हैं।
3. शस्त्र अभ्यास या मुकदमे का आरंभ करने के लिए यह उचित दिन है।
4. बिजली, अग्नि या धातुओं से संबंधित वस्तुओं का क्रय-विक्रय कर सकते हैं।
5. बहते पानी में तिल और गुड़ से बनी रेवाड़ियां प्रवाहित करें या खांड, मसूर व सौंफ का दान करें।
6. बुआ अथवा बहन को लाल कपड़ा दान में दें।
Akshaya Tritiya 2022 : अक्षय तृतीया पर बन रहे 3 राजयोग, देंगे यह फल
इन 4 राशि वालों के लिए बना राजयोग, मिलेगा तगड़ा धनलाभ Raj Yog 2022
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।